UP Love Story News : परवान चढ़े प्रेम में गुजरात के प्रेमी से मिलने साइकिल पर निकली यूपी की प्रेमिका
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jan 2023 12:14 PM
- Updated 20 May 2023 02:30 PM
यूपी में अजब प्रेम की ग़जब कहानी सामने आई है, यहां एक लड़की अपने गुजरात के प्रेमी से मिलने साइकिल से निकल पड़ी, हांलाकि पुलिस ने लड़की को पकड़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
UP Ballia Love Story News : प्रेम प्रंसग के अजीबोगरीब मामले में हर रोज सामने आते रहते हैं, ऐसा ही एक मामला यूपी के बलिया ज़िले से सामने आया है, जहां लड़की का कारनामा देखकर हर कोई हैरान हो गया है. प्रेमिका गुजरात के अपने प्रेमी से मिलने के लिए बलिया से साइकिल पर ही निकल पड़ी. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बलिया जिले बांसडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती फेसबुक पर गुजरात के रहने वाले एक युवक से हो गई, दोनों की ऑनलाइन चैट होने लगी, बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ तो दोस्ती भी प्यार में बदल गई. युवती को प्रेमी से मिलने की इच्छा हुई तो वह घर से बहाना बनाकर साइकिल से ही गुजरात के लिए निकल पड़ी. जब काफी देर तक युवती घर नहीं लौटी तो परिजन उसे खोजने में जुट गए लेकिन सफलता नहीं मिली.
दूसरी तरफ़ युवती साइकिल से बलिया के शंकरपुर चट्टी तक पहुँच गई, वहां पहुँचकर वह इधर उधर टहल रही थी, स्थानीय लोगों को युवती संदिग्ध लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौक़े पर पहुँचीं, लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह परीक्षा देने इलाहाबाद जा रही है, लेकिन पुलिस को लड़की के पास से परीक्षा की कोई सामाग्री बरामद नहीं हुई. पुलिस ने लड़की का नाम पता पूछकर परिजनों को सूचना दी और लड़की को सुपुर्द कर दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रंसग का है. लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है. किसी ने तहरीर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Suicide In Love : 'किसी की सगी नहीं होती लड़कियां' वीडियो में बोला प्रेमी फिर खा लिया ज़हर,मौत