UP Love Story News : परवान चढ़े प्रेम में गुजरात के प्रेमी से मिलने साइकिल पर निकली यूपी की प्रेमिका
On
यूपी में अजब प्रेम की ग़जब कहानी सामने आई है, यहां एक लड़की अपने गुजरात के प्रेमी से मिलने साइकिल से निकल पड़ी, हांलाकि पुलिस ने लड़की को पकड़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
UP Ballia Love Story News : प्रेम प्रंसग के अजीबोगरीब मामले में हर रोज सामने आते रहते हैं, ऐसा ही एक मामला यूपी के बलिया ज़िले से सामने आया है, जहां लड़की का कारनामा देखकर हर कोई हैरान हो गया है. प्रेमिका गुजरात के अपने प्रेमी से मिलने के लिए बलिया से साइकिल पर ही निकल पड़ी. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

दूसरी तरफ़ युवती साइकिल से बलिया के शंकरपुर चट्टी तक पहुँच गई, वहां पहुँचकर वह इधर उधर टहल रही थी, स्थानीय लोगों को युवती संदिग्ध लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौक़े पर पहुँचीं, लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह परीक्षा देने इलाहाबाद जा रही है, लेकिन पुलिस को लड़की के पास से परीक्षा की कोई सामाग्री बरामद नहीं हुई. पुलिस ने लड़की का नाम पता पूछकर परिजनों को सूचना दी और लड़की को सुपुर्द कर दिया.
Tags:
Latest News
09 Jan 2026 00:19:39
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
