Up lockdown News: कोरोना कर्फ़्यू पर फ़ैसला आज कुछ शर्तों के साथ ढील की तैयारी

यूपी में 31 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ़्यू लागू है।इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर यूपी सरकार रविवार को फैसला ले सकती है।Up lockdown news up corona curfew lockdown in up
Up lockdown News: कोरोना के चलते प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ़्यू की मियाद 31 मई की सुबह 7 बजे से पूरी हो जाएगी।अब इस कर्फ़्यू में कुछ औऱ ढील दी जा सकती है।जिसके संकेत भी मिल रहें हैं।क्योंकि कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है।औऱ धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहें हैं।प्रदेश में तेज़ी के साथ टीकाकरण औऱ जाँचें हो रहीं हैं।ऐसे में कोरोना कर्फ़्यू में ढील दिये जाने की बात की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अनलॉक की प्रक्रिया उन जिलों में लागू होगी, जहां कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि को खोलने के मूड में राज्य सरकार नहीं है। वहीं, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए वीकेंड पर पहले की तरह बंदी की संभावना है। जिलों के संदर्भ में आंशिक कर्फ्यू में ढील देने का अंतिम निर्णय स्थानीय जिला प्रशासन को दिया जा सकता है।
अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान शादी का सामान बेचने वालों, कपड़े की दुकानों, कंस्ट्रक्शन वर्क के अलावा कुछ शर्तों के साथ रेस्तरां खोलने को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा निजी दफ्तरों को भी 33% क्षमता के साथ खोलने को मंजूरी मिल सकती है। दूसरे राज्यों से आने वाली परिवहन निगम की बसों पर से भी रोक हट सकती है। वहीं, शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून, स्पा, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियों पर रोक के आसार हैं।