×
विज्ञापन

UP IAS Transfer Cancel:यूपी के इन दो जिलों के डीएम का रातों रात रुक गया तबादला

विज्ञापन

यूपी में शुक्रवार को हुए 13 आईएएस अफसरों के तबादलों में 5 जिलों के जिलाधिकारियों का भी फेरबदल हो गया था.लेकिन देर रात शासन ने दो जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला निरस्त कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Varanasi Kushingar DM Transfer Order Cancel IAS Kaushal Raj Sharma

UP IAS Transfer: यूपी में शुक्रवार को 13 आईएएस अफ़सरों के तबादले में देर रात शासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए कुछ अधिकारियों का ट्रांसफर रद्द कर दिया है. उनकी तैनाती वर्तमान में जिस जनपद औऱ पद पर है वह यथावत रहेगी. शासन ने तबादलों में हुए इस फेरबदल की वजह जनहित बताया है. UP IAS Transfer Cancel News

उल्लेखनीय है कि डीएम के पद पर तैनात कौशल राज शर्मा का तबादला प्रयागराज मंडलायुक्त के पद पर हो गया था. लेकिन उनके तबादले को शासन ने अब रद्द कर दिया है. कौशल राज वाराणसी के डीएम बने रहेंगें. इसी तरह कुशीनगर डीएम एस राजलिंगम का तबादला वाराणसी डीएम के लिए हुआ था लेकिन उनका भी तबादला रद्द हो गया है वह कुशीनगर के डीएम बने रहेंगें.

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रयागराज का मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को बनाया गया है. वहीं कुशीनगर डीएम के पद ट्रांसफर हुए रवींद्र कुमार प्रथम को अब विशेष सचिव खाद्य रसद बना दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Today: यूपी में आईएएस अफ़सरों के तबादले फतेहपुर सहित कई जिलों के बदले डीएम

ये भी पढ़ें- फतेहपुर की डीएम IAS Apurva Dubey के बारे में क्या यह बात जानते हैं आप


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।