Rakesh Sachan Join BJP:पूर्व सांसद राकेश सचान सहित ये नेता भाजपा में हुए शामिल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Jan 2022 01:49 PM
- Updated 22 Nov 2023 01:21 AM
पूर्व साँसद व कांग्रेस नेता राकेश सचान गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए.इनके साथ सपा नेता शिवाकांत ओझा व शरदवीर सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली. Rakesh Sachan Join BJP
UP Election 2022:यूपी में इन दिनों नेताओं की विचारधारा धड़ाधड़ बदल रही है.कल तक जिस दल को रात दिन कोस रहे थे अगले दिन नेताजी लोग उसी दल में पटका डाले हुए नज़र आ जाते हैं.गुरुवार को भाजपा में तीन बड़े नेताओं की जॉइनिंग हुईं. जिनके नाम हैं फतेहपुर के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता राकेश सचान, सपा नेता शिवाकांत ओझा व शरदवीर सिंह. इन सभी को दिल्ली में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. Rakesh Sachan Join BJP

पार्टी की सदस्यता लेते राकेश सचान व अन्य
राकेश सचान कौन हैं.. EX MP Rakesh Sachan Biography
राकेश सचान की गिनती कानपुर घाटमपुर औऱ फतेहपुर क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में होती है.कानपुर की घाटमपुर सीट से 1993 और 2002 में विधायक रहे राकेश सचान ने 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर फतेहपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा औऱ जीत दर्ज कर सांसद बने. 2014 में सपा के टिकट पर फ़िर से फतेहपुर से चुनाव लड़े लेकिन मोदी लहर में राकेश सचान को बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति ने तगड़ी शिकस्त दी थी इस चुनाव में राकेश सचान तीसरे नम्बर पर आए थे.दूसरे पर बसपा के अफ़ज़ल सिद्दीकी थे. Rakesh Sachan Join BJP Rakesh Sachan Biography
2019 में सपा बसपा गठबंधन में फतेहपुर की लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थी.बसपा ने सुखदेव प्रसाद वर्मा को टिकट दिया.जिससे नाराज़ होकर राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हो गए थे.इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े.लेकिन बुरी तरह हार गए.बावजूद इसके कांग्रेस में प्रियंका गांधी की टीम का हिस्सा रहे.प्रियंका गाँधी के खास सिपहसालारों में से एक थे.
ये भी पढ़ें- Assembly Election 2022 Fatehpur: फतेहपुर में 27 जनवरी से शुरू होंगें नामांकन जानें पूरी डिटेल्स