×
विज्ञापन

IPS Asim Arun VRS News:कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया वीआरएस भाजपा के टिकट पर इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

विज्ञापन

कानपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात आसीम अरुण ने वीआरएस ले लिया है.वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए हैं.चर्चा है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगें. Asim Arun VRS News

IPS Asim Arun News:उत्तर प्रदेश पुलिस के चर्चित आईपीएस (IPS) असफर असीम अरुण ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है.वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. शनिवार दोपहर ही उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की थी.बताया जा रहा है कि असीम अरुण कन्नौज की सदर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगें. Asim Arun VRS News

असीम अरुण ने फेसबुक के माध्यम से अपने वीआरएस की जानकारी सबसे साझा की.उन्होंने लिखा-"कि आपको यह अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है, क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं, मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता की योग्य समझा. मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं और पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल को सार्थक बनाने का मैं प्रयास करूंगा."

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन हैं असीम अरुण..

कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात रहे
एडीसी रैंक के असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.तीन अक्टूबर 1970 को इनका जन्म बदायूं में हुआ था.इनके पिता श्री राम अरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आइपीएस में होती थी.उन्होंने प्रदेश के डीजीपी का पद भी संभाला था.असीम अरुण की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं. IPS Asim Arun 

असीम ने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीएससी किया है.इसके बाद असीम अरुण ने सिविल सर्विसेज में हाथ आजमाया.इसका कारण था कि पिता इन्हें अपनी तरह IPS अफसर ही बनते हुए देखना चाहते थे. CP Asim Arun Biography

यूपी एटीएस में नियुक्ति के दौरान असीम अरुण ने आतंकी सैफुल्लाह लखनऊ में एटीएस कमांडो के साथ ठाकुरगंज इलाके में घेर कर ढेर किया था.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 Live:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान लग गई अधिसूचना

ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022 Latest News:उन्नाव में भाजपा विधायक को भरे मंच में किसान ने जड़ा थप्पड़ वीडियो वायरल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।