UP Byelection Result 2022 Live : आज़म के गढ़ से भाजपा को बढ़त मैनपुरी में डिंपल आगे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Dec 2022 09:34 AM
- Updated 06 Oct 2023 11:12 AM
यूपी की एक लोकसभा औऱ दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीज़े आज घोषित हो रही हैं, मतगणना जारी है.शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है.हालांकि मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव ने बढ़त बना रखी है.

डिम्पल यादव
UP Byelection Result 2022 : गुजरात औऱ हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीज़े आज घोषित हो रहें हैं. इसी के साथ यूपी की तीन सीटों ( 1 लोकसभा, 2 विधानसभा ) पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी आज जारी है. ख़बर लिखे जाने तक मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव भाजपा उम्मीदवार से क़रीब 35 हजार वोटों से आगे चल रहीं हैं.
रामपुर विधानसभा की बात करें शुरुआती रुझानों में यहाँ सपा उम्मीदवार असीम रज़ा पीछे चल रहे थे, हालांकि अब वह भाजपा उम्मीदवार से करीब 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं. खतौली विधानसभा में भी भाजपा पीछे हो गई है. यहां रालोद उम्मीदवार मदन भैया भाजपा की राजकुमारी सैनी से करीब 6 हजार वोटों से आगे हो गई हैं