×
विज्ञापन

Up Board Toper List 2021: इस साल नहीं जारी हुई है मेरिट लिस्ट

विज्ञापन

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया हाईस्कूल में 99% से ज़्यादा औऱ इंटरमीडिएट में 98% से ज़्यादा परीक्षार्थी पास हुए हैं. Up Board Toper List 2021 Latest News UP Board Result 2021

Up Board Toper List 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board Result 2021) ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया।यूपी बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब बिना परीक्षा कराए ही सभी का रिजल्ट तैयार किया गया है। कोरोना संकट के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया गया था। अंकों का आधार आंतरिक मूल्यांकन औऱ पिछले कक्षाओं में प्राप्त अंक बने हैं।बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा एक फार्मूला तैयार किया था। Up Board Result 2021 Up Board Topper List 2021

विज्ञापन
विज्ञापन

नहीं बनी है मेरिट लिस्ट..

हर साल की तरह इस साल मेरिट लिस्ट (up board toper list 2021) नहीं बनी है। क्योंकि बिना परीक्षा के ही जब रिजल्ट तैयार करने का निर्णय सरकार ने लिया था उसी दौरान यह स्पष्ट किया गया था कि इस साल बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट नहीं बनेगी। क्योंकि इस मूल्यांकन में सम्भव है कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का वही रिजल्ट हो।इस लिए सरकार ने इस साल मेरिट लिस्ट नहीं जारी करने का निर्णय लिया था।Up Board Topper List 2021

मेरिट लिस्ट जारी न होने से मेधावियों को सरकार की तरफ़ से मिलने वाली स्कालरशिप, नगद धनराशि, लैपटॉप आदि भी प्रदान नहीं किया जाएगा।औऱ टॉपरों के नाम पर उनके घर तक सरकार की तरफ़ से बनाई जाने वाली रोड भी नहीं बनेंगी।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2021: फतेहपुर की मनस्वी तिवारी बनीं टॉपर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।