×
विज्ञापन

UP Board 2022 Topper:यूपी बोर्ड परीक्षा में फतेहपुर का दबदबा हाईस्कूल में प्रिंस इंटर में दिव्यांशी ने किया यूपी टॉप

विज्ञापन

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए.इस बार फतेहपुर ज़िले ने होनहारों ने पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर दिया है.हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट में टॉप 1 की रैंक हासिल करने वाले दोनों ही मेधावी फतेहपुर ज़िले से हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट. Up board exam 2022 Up Topper Biography In Hindi

Fatehpur News:सीमित संसाधनों में भी अपनी लगन व मेहनत के दम पर सफलता का शिखर कैसा चूमा जा सकता है.इसकी बानगी शनिवार को यूपी बोर्ड के घोषित हुए रिजल्ट से देखी जा सकती है.फतेहपुर ज़िले के होनहारों ने जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.इस साल हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट में यूपी टॉप करने वाले दोनों ही मेधावी फतेहपुर से हैं.

किसान का बेटा बना टॉपर..

हाईस्कूल में 586 अंक प्राप्त कर यूपी टॉप करने वाले प्रिंस पटेल (Prince Patel Up Board topper 2022) बिंदकी तहसील के गाँव इब्राहिमपुर नवाबाद के रहने वाले हैं. पिता अजय कुमार किसान हैं.माता शिवकांति गृहणी हैं. प्रिंस ने छठी तक की शिक्षा सुपर मांटेसरी स्कूल सठिगवां फतेहपुर में ली और उसके बाद कक्षा छह से अब तक कानपुर नगर के अनुभव इंटर कालेज, मुरलीपुर में हॉस्टल में रह कर पढ़ रहे हैं.प्रिंस के टॉपर बनने की ख़बर से पूरे गाँव में जश्न का माहौल है.घर पहुँच कर बधाई देनें वालों का तांता लगा हुआ है.

news-details

इंटरमीडिएट यूपी टॉपर दिव्यांशी

इंटरमीडिएट में दिव्यांशी बनी यूपी टॉपर..

इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर शहर में रहने वाली दिव्यांशी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया है. दिव्यांशी भी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दिव्यांशी की बड़ी बहन दीक्षा ने भी 2017 में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था. दिव्यांशी खुद भी हाईस्कूल में प्रदेश में 13वां स्थान हासिल कर चुकी हैं. दिव्यांशी फतेहपुर के राधा नगर मोहल्ले की रहने वाली हैं.इनके पिता राधेकृष्ण राधानगर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं माता जावित्री देवी ग्रहणी हैं.दिव्यांशी जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर की छात्रा हैं.

टॉपर्स लिस्ट में फतेहपुर का दबदबा..

यूपी बोर्ड हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट में फतेहपुर में दबदबा है.इंटरमीडिएट में टॉप टेन टॉपरों की सूची में कुल 28 छात्र छात्राएं शामिल हैं. जिनमें से छः फतेहपुर ज़िले के हैं. पहले स्थान पर आने वाली दिव्यांशी के अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण प्रदेश में तीसरे स्थान पर आए हैं.फतेहपुर की ही मुस्कान तिवारी औऱ प्रिया सुल्तानपुर के रेशू, बाराबंकी के प्रवीण कुमार, गोंडा की मुस्कान शुक्ला के साथ संयुक्त रुप से प्रदेश में छठे स्थान पर आए हैं.फतेहपुर के रजनीश कुमार आठवें औऱ उत्कर्ष अवस्थी नौंवे स्थान पर आए हैं.

news-details

अपनी बहन औऱ मां के साथ रोशनी निषाद

हाईस्कूल के टॉपरों की बात करें तो फतेहपुर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहें हैं.हालांकि वह पढ़ाई कानपुर नगर के एक स्कूल से कर रहे हैं.प्रदेश में नौवें स्थान पर फतेहपुर की रोशनी निषाद आई हैं.ग़रीब परिवार से आने वाली रोशनी असोथर के कठौता गाँव की रहने वाली हैं. पिता मजदूर हैं औऱ मुंबई में रहते हैं. माता गाँव में रहती है. रोशनी अपने बड़ी बहन माया के साथ शहर में रहकर पढ़ाई करती हैं. रोशनी भी जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर की छात्रा हैं.

ये भी पढ़ें- Up Board 2022 12th Topper Divyanshi Interview:यूपी टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने बताए सफलता के राज

ये भी पढ़ें- UP Board Toppers Prize 2022:यूपी बोर्ड टॉपर्स छात्र छात्राओं को योगी सरकार देती है लाखों का ईनाम


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।