×
विज्ञापन

Up Ats Action : यूपी में ATS की ताबड़तोड़ कार्रवाई,6 जिलों से 74 रोहिंग्या गिरफ्तार-झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे अवैध रूप से

विज्ञापन

योगी सरकार ने रोहिंग्याओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.यूपी एटीएस को मिले इनपुट के आधार पर जिला पुलिस की मदद से यूपी एटीएस ने गोपनीय तरह से 6 जिलों से अवैध रूप से आवासित 74 रोहिंग्याओं को गिरफ़्तार किया है.

हाइलाइट्स

योगी सरकार ने रोहिंगयाओ पर कसना शुरु किया शिकंजा

यूपी एटीएस ने 6 जिलों से 74 रोहिंग्या गिरफ्तार, मथुरा में सबसे ज्यादा 31
एटीएस को कई दिनों से मिल रही थी सूचना,सत्यापन कराया और छापेमारी कर किया गिरफ्तार

ATS arrested 74 Rohingyas from 6 districts : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कड़े एक्शन के लिए जानी जाती है.यहां भी उनका एक्शन दिखाई दिया है.यूपी एटीएस ने यूपी के 6 जिलों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है.और उनसे पूछताछ की जा रही है.कि उनके और लोग कहाँ-कहाँ हैं.माना जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम बातें सामने आ सकती हैं. फिलहाल यह जांच का विषय है.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी एटीएस की बड़ी कार्यवाई 74 रोहिंग्या गिरफ्तार

बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसपैठिये के रूप में आये रोहिंग्याओं पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध रूप से कब्जा जमाए रोहिंग्याओ पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.यूपी एटीएस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 8 घण्टे के भीतर 6 जिलों से 74 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया.

एटीएस को कई दिन से मिल रहे थे इनपुट

घुसपैठिए के रूप में भारत के तमाम राज्यों में यह रोहिंग्या अवैध रूप से आवासित होने लगे हैं.उत्तर प्रदेश में भी तमाम जिलों में रोहिंग्या के अवैध तरीके से आवासित होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर यूपी एटीएस की टीम ने मथुरा समेत 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाई की है. कई दिनों से यूपी एटीएस को इनपुट मिल रहे थे कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रोहिंग्या अवैध रूप से आवासित हैं.जिस पर सोमवार को यूपी एटीएस ने आवासित रोहिंग्याओं के विरुद्ध अभियान चलाया. एटीएस ने सबसे ज्यादा मथुरा से झुग्गी झोपड़ी लगाकर आवासित 31 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है.

इन 5 जिलों से भी हुईं गिरफ्तारी

अलीगढ़ से 17, गाजियाबाद से 4, हापुड़ से 13, मेरठ-सहारनपुर से 2-2 रोहिंग्या अरेस्ट किये हैं. इसके अलावा हापुड़ से 2 पुरुष बाल अपचारी और 1 महिला बाल अपचारी को दबोचा है. जबकि मेरठ से एक पुरुष बाल अपचारी और एक महिला बाल अपचारी को पकड़ा है. यूपी एटीएस के मुताबिक बड़ी संख्या में मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के अलहपुर और कोटा गांव के बीच मुसलमान झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे.और यह सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर पार कर भारत आये और यहां पर हाइवे किनारे झोपड़ियों में रह रहे हैं. इसके बाद यूपी एटीएस ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू की, तो यह जानकारी सही साबित हुई.

आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे के पास झुग्गी में थे आवासित

एटीएस ने टीम बनाकर कार्य किया इसके लिए एटीएस ने मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे और एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के साथ एक टीम बनाई.फिर टीमो के साथ आधी रात आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित अलाहपुर गांव पहुँचकर छापेमारी की.वहां बनी झुग्गी झोपड़ियों पर पहुंचकर एक-एक आदमी के दस्तावेजों का सत्यापन किया.इसी के आधार पर यहां टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की.जिसपर एटीएस ने 31 रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Indigo Pilot Special Announce : इंडिगो फ्लॉइट में सवार थे बेहद खास यात्री,फिर पायलट ने किया कुछ ऐसा-हर तरफ़ हो रही तारीफ

ये भी पढ़ें- India Protest Manipur Violence : मणिपुर मामले पर INDIA का संसद भवन के बाहर प्रदर्शन,प्रधानमंत्री पहले संसद में दें बयान,फिर होगी चर्चा

ये भी पढ़ें- Rameshwaram Jyotirling Temple : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम ने की थी इस शिवलिंग की पूजा, कहलाया रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग-जानिए पौराणिक महत्व


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।