UP Anganwadi Mandey:यूपी में अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं के लिए आई ख़ुशखबरी सीएम योगी करेंगें ऐलान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Dec 2021 10:57 AM
- Updated 07 Sep 2023 07:54 PM
अनुदेशकों औऱ रसोइयों के मानदेय बढ़ने का ऐलान करने के बाद सीएम योगी अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं को भी नए साल पर तोहफ़ा देने जा रहे हैं.पढ़ें पूरी ख़बर. UP Amganwadi Mandey Ashabahu Mandey News
UP Anganwadi News:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार सभी को खुश करने में जुटी हुई है.रेवड़ियों की तरह जनता को लाभ बांटे जा रहे हैं.अनुदेशकों (UP Anudeshak Mandey ) औऱ रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करने के बाद योगी सरकार (Yogi Government ) अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने जा रही है.
31 दिसंबर को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आशा बहुओं (UP Asha Bahu News) को स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा.वहीं तीन जनवरी को लखनऊ, उन्नाव व बाराबंकी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को मुख्यमंत्री सम्बोधित करेंगे. इसी दौरान योगी मानदेय वृद्धि (UP Anganwadi Mandey vradhi) की घोषणा कर सकते हैं. प्रदेश में कार्यरत 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं व लगभग पौने तीन लाख आशा बहुओं को इसका लाभ मिलेगा. UP Anganwadi Latest News
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है.साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दो वर्ष के लिए अलग से भत्ता भी देने की तैयारी है. Anganwadi Mandey News Asha Bahu Mandey
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh New Cheif Secretary:यूपी सरकार के मुख्य सचिव बने Durga Shankar Mishra. जानें इनके बारे में