UP Anganwadi Mandey:यूपी में अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं के लिए आई ख़ुशखबरी सीएम योगी करेंगें ऐलान

On
अनुदेशकों औऱ रसोइयों के मानदेय बढ़ने का ऐलान करने के बाद सीएम योगी अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं को भी नए साल पर तोहफ़ा देने जा रहे हैं.पढ़ें पूरी ख़बर. UP Amganwadi Mandey Ashabahu Mandey News
UP Anganwadi News:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार सभी को खुश करने में जुटी हुई है.रेवड़ियों की तरह जनता को लाभ बांटे जा रहे हैं.अनुदेशकों (UP Anudeshak Mandey ) औऱ रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करने के बाद योगी सरकार (Yogi Government ) अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों औऱ आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है.साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दो वर्ष के लिए अलग से भत्ता भी देने की तैयारी है. Anganwadi Mandey News Asha Bahu Mandey
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...