Fatehpur News: फतेहपुर में उफनाई यमुना में डूबी दो लड़कियां एक की मौत दूसरे को गोताखोरों ने बचाया
On
इन दिनों गंगा यमुना में बढ़े हुए जलस्तर से बाढ़ के हालात बने हैं. फतेहपुर में रविवार को उफ़ना रही यमुना में नहाने गई दो लड़कियां डूब गईं. जिनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे की स्थानीय गोताखोरों ने बचाकर बाहर निकाल लिया है.(Fatehpur Flood Yamuna River Kishanpur Two Girls drowned)
Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर में रविवार दोपहर यमुना में डूबने से एक लड़की की मौत हो गई.घटना किशनपुर थाना (kishanpur Thana) क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी मीता देवी (15) पुत्री देव नाथ निषाद इन्द्रमती (7) पुत्री प्रेमचंद के साथ यमुना नदी किनारे गाजीपुर घाट में गई थी.

उफ़ना रहीं हैं गंगा यमुना..
युगान्तर प्रवाह की अपील..
हाल ही में फतेहपुर बाँदा की सीमा पर एक बड़ा नाव हादसा हुआ था.जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.अभी भी कई शव गायब हैं जिन्हें खोजा नहीं जा सका है.युगान्तर प्रवाह आप सभी से अपील करता है ख़ासकर नदियों के किनारे बसे लोग बेहद सावधानी बरतें ऐसे समय में नदियों में नहाने से बचें.छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें.सावधानी में ही सुरक्षा है.
Tags:
Related Posts
Latest News
28 Dec 2025 01:19:28
फतेहपुर जिले में साइबर ठगों ने पेंशन दिलाने के नाम पर रिटायर्ड दरोगा को निशाना बनाकर 10 लाख रुपये की...
