Tokyo Olympic 2020: भारत के लाल ने कर दिया कमाल सिल्वर मेडल पक्का फाइनल में पहुंचे Ravi Kumar Dahiya

On
बुधवार के दिन टोक्यो ओलंपिक में भारत का एक औऱ पदक पक्का हो गया है। कुश्ती में भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में जगह बना ली है. Ravi dahiya Tokyo olympic 2020
Ravi Dahiya: टोक्यो ओलंपिक में भारत का चौथा पदक पक्का हो गया है। पहलवान रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जिसके चलते अब सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। लेकिन सबकी निगाहें फाइनल जीतकर गोल्ड लाने में टिकी हुईं हैं। Ravi Dahiya Tokyo Olympic 2020 Silver medal confirmed

पहले ब्रेक के समय तक रवि दहिया ने 2-1 की लीड हासिल की हुई थी फिर वो पिछड़ गए।एक वक्त रवि को दो अंक थे और नुरिस्लाम के नौ।लेकिन रविकुमार ने चुनौती स्वीकारी।जब वे 2-10 से पिछड़ रहे थे तो उन्होंने वापसी की और मुक़ाबले को पहले 5-9 तक लेकर आए और फिर पासा ही पलट दिया।उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधी को चित करके फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की।
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Sep 2025 08:36:48
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के...