TS ECET Date 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन TSCHE ने जारी किया TS ECET 2022 का काउंसलिंग शेड्यूल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Sep 2022 02:13 PM
- Updated 18 May 2023 11:03 PM
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS ECET 2022 की काउंसलिंग शेड्यूल को जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल को देखने के लिए TS ECET आधिकारिक वेबसाइट tsecet.nic.in पर जा कर आप देख सकते हैं
TSCHE Released Counseling Schedule TSECET 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS ECET 2022 की काउंसलिंग शेड्यूल को जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल को देखने के लिए TS ECET की आधिकारिक वेबसाइट tsecet.nic.in पर जा कर आप देख सकते हैं. 7 सितंबर 2022 से शुरू हो रही काउंसलिंग 11 सितम्बर 2022 तक चलेगी. इन तिथियों में आप ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ शुल्क जमा करना आरक्षण का स्लाट और प्रमाणपत्र सत्यापन कर सकते हैं
TS ECET 2022 की परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी 7 सितंबर से शुरू हो रही काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- Radhashtami 2022 Kab Hai: राधा अष्टमी कब है 2022,जाने श्री कृष्ण की पूजा राधा के बिना क्यों अधूरी है
ये भी पढ़ें- HBTU Kanpur Girl Video:एचबीटीयू के प्रोफेसर का घिनौना काम.!पीड़ित छात्रा ने वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती