×
विज्ञापन

UP Lekhpal Exam 2022 Latest News: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी लगा दाग एसटीएफ ने कई जिलों में पकड़े मुन्ना भाई सपा ने सरकार पर जान बूझकर लीक कराने का लगाया आरोप

विज्ञापन

यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है.सरकार औऱ प्रशासन के लाख दावों के बावजूद कई जिलों से पेपर में गड़बड़ी की सूचना आई है.एसटीएफ ने अब तक अलग अलग जिलों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Up Lekhpal Bharti Exam 2022 Latest News

UP Lekhpal Exam 2022: यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है.रविवार को आयोजित हो रही लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में प्रदेश के अलग अलग जिलों से कई 'मुन्ना भाई' (सॉल्वर) पकड़े गए हैं.अभ्यर्थियों की जगह पर बैठकर ये सब पेपर दे रहे थे.इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस भी पकड़ी गईं हैं.इन्ही के सहारे ये पेपर हल कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक यूपी एसटीएफ 18 सॉल्वरों को गिरफ्तार कर चुकी है. वाराणसी औऱ मुरादाबाद में 4-4 कानपुर में दो, बरेली में एक सॉल्वर पकड़ा जा चुका है. ये सब वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. कहा जा रहा है कि परीक्षा में नकल का नेटवर्क प्रयागराज से संचालित हो रहा था. एसटीएफ़ इस पूरे सिंडिकेट के खुलासे में लगी हुई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

लेखपाल भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.सपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि- "मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक.प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ,योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम.सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें CM.क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार.युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़."

उल्लेखनीय है कि PET परीक्षा के आधार पर 2 लाख 47 हज़ार 667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया गया था.यह परीक्षा प्रदेश के 12 जिलों में रविवार को हो रही थी.

ये भी पढ़ें- IAS Kaushal Raj Sharma Biography:बनारस के डीएम आईएएस कौशल राज शर्मा कौन हैं जिनका तबादला रद्द करने के लिए मजबूर हो गई योगी सरकार

ये भी पढ़ें- Firing In Kaushambi BJP Leader House:बीजेपी नेता के घर फायरिंग में पड़ोसी बच्चे की मौत दोस्त के पास आया था खेलने


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।