Seema Haider News : ATS का सीमा हैदर पर गहराया शक ! हर एंगल से हो रही पूछताछ
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jul 2023 10:28 PM
- Updated 11 Sep 2023 03:42 AM
पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत पहुंची सीमा हैदर पर अब यूपी एटीएस की नजर पड़ गयी है.एटीएस ने सीमा हैदर, पनाह देने वाले सचिन व पिता नेत्रपाल से पूछताछ की. जिसपर सन्देह कहीं न कहीं गहरा रहा है.जिस तरह से सीमा आयी है उसके रिश्तेदार पाक आर्मी में है या नहीं इस पर एटीएस कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी सीमा हैदर से एटीएस कर रही पूछताछ, शक के आधार पर दोबारा पूछताछ
एटीएस ने सीमा, सचिन और नेत्रपाल से अपने कमांड सेंटर में की पूछताछ
एटीएस का सीमा के रवैये से गहराया शक, हालांकि अबतक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले
ATS interrogated Seema Haider again :
सरहद पार से भारत पहुंची सीमा हैदर का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.खूफिया एजेंसियां लगातार सक्रियता से इस मामले में कार्य कर रही हैं. अब यूपी एटीएस भी सीमा हैदर ,प्रेमी सचिन व पिता नेत्रपाल को बुलाकर उनसे बराबर जानकारी जुटा रही है कि कहीं सीमा कोई आईएसआई की एजेंट तो नहीं है.हालांकि अबतक एटीएस को कोई भी सबूत सीमा के विरुद्ध हाथ नहीं लगे हैं.जिससे ये साबित हो कि वह पाकिस्तानी एजेंट है.
सीमा हैदर से एटीएस ने की दोबारा पूछताछ गहराया शक
नोएडा के कमांड सेंटर में सीमा हैदर,प्रेमी सचिन व पिता नेत्रपाल से 8 घण्टे पुछताछ की गई.सचिन को वहीं रोक लिया गया. जबकि सीमा और नेत्रपाल को रबूपुरा स्थित घर छोड़ दिया गया.दोबारा फिर सीमा को पूछताछ के लिए बुलाया गया.सूत्रों से जानकारी मिली थी सीमा के रिश्तेदार भाई पाकिस्तान आर्मी में है.तबसे एटीएस का सीमा पर शक गहराया हुआ है. सीमा ने एटीएस को बताया कि उसके भाई ने आर्मी को जॉइन किया था पर अब उसे इसकी जानकारी नहीं है.
एटीएस को पूछताछ के दौरान मिले अहम सुराग, पर कोई प्रमाण नहीं
यह भी जानकारी मिली कि सीमा सोशल मीडिया के जरिये अन्य भारतीय युवकों से भी बात करती रही है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि सीमा की अंग्रेजी अच्छी है.अच्छी तरह से इंग्लिश पढ़ना जानती है.ऐसे में क्या उसे कोई ट्रेंड कर रहा है.वो जिस तरह से उत्तर देती है उससे कई बार शक गहराता है.सीमा भारत किस तरह से पहुंची ,क्या उसे यहां तक पहुंचाने में किसी की मदद ली गई.कहाँ रुकी थी, नेपाल में बस से आई तो टिकट किसके नाम पर लिया ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सीमा के आईकार्ड पर भी गहराया शक
पूछताछ में सीमा का पाकिस्तानी आईकार्ड को देखकर भी शक गहरा गया है. दरअसल पहचान पत्र में जारी तिथि 20 सितंबर 2022 है. सवाल यह उठ रहा कि आख़िर इतनी देर में क्यों बनवाया सीमा ने अपना पहचान पत्र, कहीं कोई घालमेल तो नहीं है.जिसपर जानकारी की जा रही है.आईबी के मिले हर इनपुट की गहनता से एटीएस छानबीन कर रहा है.
पब्जी गेम से आये सीमा और सचिन नज़दीक
गौरतलब है कि पब्जी गेम से चर्चा में आई पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया के जरिये शुरू हुई. पब्जी गेम से दोस्ती,प्यार और फिर बिना वीजा के बच्चों संग सीमा पाकिस्तान से भारत चली आयी,जहां उसने प्रेमी सचिन को अपनाकर वही रहने का निर्णय किया.कुछ ही दिन बाद इनकी स्टोरी चर्चा का विषय बन गयी.
ये भी पढ़ें- Road accident In Saharanpur : देहरादून-अंबाला हाइवे पर ट्रक की टक्कर से लगी भीषण आग, कार सवार चार की मौत