Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Seema Haider News : ATS का सीमा हैदर पर गहराया शक ! हर एंगल से हो रही पूछताछ

Seema Haider News : ATS का सीमा हैदर पर गहराया शक ! हर एंगल से हो रही पूछताछ
एटीएस कर रही है सीमा हैदर से पूछताछ

पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत पहुंची सीमा हैदर पर अब यूपी एटीएस की नजर पड़ गयी है.एटीएस ने सीमा हैदर, पनाह देने वाले सचिन व पिता नेत्रपाल से पूछताछ की. जिसपर सन्देह कहीं न कहीं गहरा रहा है.जिस तरह से सीमा आयी है उसके रिश्तेदार पाक आर्मी में है या नहीं इस पर एटीएस कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है.


हाईलाइट्स

  • पाकिस्तानी सीमा हैदर से एटीएस कर रही पूछताछ, शक के आधार पर दोबारा पूछताछ
  • एटीएस ने सीमा, सचिन और नेत्रपाल से अपने कमांड सेंटर में की पूछताछ
  • एटीएस का सीमा के रवैये से गहराया शक, हालांकि अबतक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले

ATS interrogated Seema Haider again :

सरहद पार से भारत पहुंची सीमा हैदर का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.खूफिया एजेंसियां लगातार सक्रियता से इस मामले में कार्य कर रही हैं. अब यूपी एटीएस भी सीमा हैदर ,प्रेमी सचिन व पिता नेत्रपाल को बुलाकर उनसे बराबर जानकारी जुटा रही है कि कहीं सीमा कोई आईएसआई की एजेंट तो नहीं है.हालांकि अबतक एटीएस को कोई भी सबूत सीमा के विरुद्ध हाथ नहीं लगे हैं.जिससे ये साबित हो कि वह पाकिस्तानी एजेंट है.

 

सीमा हैदर से एटीएस ने की दोबारा पूछताछ गहराया शक

नोएडा के कमांड सेंटर में सीमा हैदर,प्रेमी सचिन व पिता नेत्रपाल से 8 घण्टे पुछताछ की गई.सचिन को वहीं रोक लिया गया. जबकि सीमा और नेत्रपाल को रबूपुरा स्थित घर छोड़ दिया गया.दोबारा फिर सीमा को पूछताछ के लिए बुलाया गया.सूत्रों से जानकारी मिली थी सीमा के रिश्तेदार भाई पाकिस्तान आर्मी में है.तबसे एटीएस का सीमा पर शक गहराया हुआ है. सीमा ने एटीएस को बताया कि उसके भाई ने आर्मी को जॉइन किया था पर अब उसे इसकी जानकारी नहीं है.

Read More: राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई

एटीएस को पूछताछ के दौरान मिले अहम सुराग, पर कोई प्रमाण नहीं

यह भी जानकारी मिली कि सीमा सोशल मीडिया के जरिये अन्य भारतीय युवकों से भी बात करती रही है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि सीमा की अंग्रेजी अच्छी है.अच्छी तरह से इंग्लिश पढ़ना जानती है.ऐसे में क्या उसे कोई ट्रेंड कर रहा है.वो जिस तरह से उत्तर देती है उससे कई बार शक गहराता है.सीमा भारत किस तरह से पहुंची ,क्या उसे यहां तक पहुंचाने में किसी की मदद ली गई.कहाँ रुकी थी, नेपाल में बस से आई तो टिकट किसके नाम पर लिया ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

सीमा के आईकार्ड पर भी गहराया शक

पूछताछ में सीमा का पाकिस्तानी आईकार्ड को देखकर भी शक गहरा गया है. दरअसल पहचान पत्र में जारी तिथि 20 सितंबर 2022 है. सवाल यह उठ रहा कि आख़िर इतनी देर में क्यों बनवाया सीमा ने अपना पहचान पत्र, कहीं कोई घालमेल तो नहीं है.जिसपर जानकारी की जा रही है.आईबी के मिले हर इनपुट की गहनता से एटीएस छानबीन कर रहा है.

पब्जी गेम से आये सीमा और सचिन नज़दीक

गौरतलब है कि पब्जी गेम से चर्चा में आई पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया के जरिये शुरू हुई. पब्जी गेम से दोस्ती,प्यार और फिर बिना वीजा के बच्चों संग सीमा पाकिस्तान से भारत चली आयी,जहां उसने प्रेमी सचिन को अपनाकर वही रहने का निर्णय किया.कुछ ही दिन बाद इनकी स्टोरी चर्चा का विषय बन गयी.

Latest News

आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
18 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बड़े बदलावों का संकेत लेकर आया है. कहीं रुका हुआ पैसा...
Fatehpur News: सरकंडी में जांच के दौरान बवाल ! प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ताओं में चलीं लाठियां, जान बचाकर भागी टीम
आज का राशिफल 17 दिसंबर 2025: इस राशि के जातकों को अचानक हो सकता है धनलाभ ! जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: 15 दिन पहले हुई थी शादी, सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग, मेहंदी भी नहीं उतरी थी और उजड़ गया सुहाग
Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल
Fatehpur News: मंडल स्तरीय युवा उत्सव में फतेहपुर की बेटी अक्षिता शुक्ला ने रचा इतिहास, कहानी लेखन में प्रथम स्थान

Follow Us