Sariya Rate UP:घर निर्माण कराने वालों के लिए राहत भरी ख़बर सरिया के रेट में भारी गिरावट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 May 2022 02:50 PM
- Updated 25 Oct 2023 07:40 AM
घर निर्माण करा रहे या कराने की सोच रहे लोगों के लिए राहत की खबर है.आसमान छू रहे सरिया के दामों में गिरावट आई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
Sariya Rate In UP:बढ़ी हुई महंगाई के बीच एक राहत की खबर है.घर निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री सरिया के रेट में कमी आई है.
फरवरी के अंतिम हफ्ते से इस्पात के भाव निरंतर रफ्तार बनाए हुए थे.रायपुर, रायगढ़ और गैलेंट आदि लोकल ब्रांड अप्रैल महीने 82,000 हजार रुपये टन तक पहुंच गए थे.टाटा और जिंंदल जैसे सरिया के बड़े ब्रांड छह डिजिट का आंकड़ा पार कर चुके थे.करीब एक लाख रुपये टन तक इनके रेट पहुंच गए थे.
बता दें कि सरिया लोकल ब्रांड रायपुर, रायगढ़, गैलेंट -66,000 -82,000 -77,000 -74,000 नामी-गिरामी कंपनियों वाले ब्रांड- 70,000 -80,000 -98,000 से 1,00,000 -96,000 तक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Gyanwapi Survey Report:ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा शिवलिंग मिलने का दावा कोर्ट ने वजू पर लगाई रोक
ये भी पढ़ें- Fatehpur Umashankar Shukla Murder Case:फतेहपुर के उमाशंकर शुक्ला हत्याकांड में पुलिस खुलासे के क़रीब.!