Sadhana Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचें सीएम योगी आदित्यनाथ
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jul 2022 01:52 PM
- Updated 27 Nov 2023 10:48 PM
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. उनका शव अंतिम दर्शन के लिए मुलायम सिंह के आवास पर रखा हुआ है. रविवार को योगी आदित्यनाथ ने भी पहुँचकर शव के अंतिम दर्शन किए औऱ श्रद्धांजलि अर्पित की है. Mulayam Singh Yadav Wife Sadhana Gupta Death News
Sadhana Gupta News: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शव लखनऊ स्थित मुलायम सिंह के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. कल से लेकर आज तक कई वीवीआईपी श्रद्धाजंली देने पहुँच चुके हैं.
रविवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह के आवास पहुँच कर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंली अर्पित की. इस दौरान योगी ने मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, तेज प्रताप यादव आदि परिवारिजनो से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
साधना गुप्ता की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट पर दोपहर करीब दो बजे होगा।
ये भी पढ़ें- Sadhana Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन
ये भी पढ़ें- Aligarh Double Murder:अलीगढ़ में दो पक्षों के विवाद में जबरदस्त फायरिंग बाप बेटी की मौत कई घायल