×
विज्ञापन

Road Accident In Deoria: यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा पांच की मौत तीन घायल, उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार

विज्ञापन

यूपी के देवरिया (Deoria) में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. पूजा अर्चना के लिए बिहार जा रहा था परिवार. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाइलाइट्स

यूपी के देवरिया में सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार पांच की मौत तीन घायल

बिहार के मैरवा उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार सड़क हादसे ने ले ली जान
देवरिया सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच की मौत

Road Accident In Deoria: यूपी के देवरिया जिले में सोमवार सुबह साढ़े दस बजे कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

देवरिया सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच की मौत..

देवरिया (Deoria News) में कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे का है सुबह साढ़े दस बजे सड़क हादसा हो हो गया. बताया जा रहा है सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां हो रहे उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे. मरने वाले लोग रुद्रपुर और देवरिया (Deoria News) के निवासी हैं.

कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई गाड़ी (Road Accident In Deoria)

रुद्रपुर भर टोली निवासी एडवोकेट आनंद प्रकाश मिश्र अपने भाई चंद्र प्रकाश मिश्र अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ बिहार के मैरवा उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे सुबह करीब साढ़े दस बजे कार से भाटपाररानी के फुलवरिया चौराहे पर पहुंचने पर कार का अगला टायर अचानक फट गया जिससे अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से सीधे भीड़ गई. जबरदस्त हादसे में चार महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं.

मरने वालों में विमला देवी (50) पत्नी श्रीप्रकाश, त्रिशूला (40) पत्नी आनंद प्रकाश, गीता (45) पत्नी चंद्र प्रकाश, सिद्धी ढाई साल पुत्री कृष्ण कुमार , रिपुदमन (3) पुत्र कृष्ण कुमार की मौके पर मौत  हो गई जबकि देवेश (30) पुत्र चंद्रप्रकाश, अंजना (30) पत्नी कृष्ण कुमार तिवारी घायल हो गए हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kanpur CSJMU Fire : कानपुर विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में लगी आग से मचा हड़कम्प

ये भी पढ़ें- Fatehpur Jahanabad Accident: फतेहपुर के जहानाबाद में 9 लोगों की मौत पीएम सीएम ने जताया दुःख

ये भी पढ़ें- Kanpur historical city : गंगा की शांति-हंसी के ठहाकों का ये शहर है निराला


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।