Avnish Awasthi News : सीएम योगी के लिए इतने ख़ास क्यों हैं अवनीश अवस्थी रिटायरमेंट के सोलहवें दिन ही वापसी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Sep 2022 09:20 PM
- Updated 11 Sep 2023 09:56 AM
मुख्यमंत्री योगी के सबसे भरोसेमंद आईएएस अफ़सर रहे अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को अवस्थी के सेवा विस्तार के लिए पत्र लिखा था. लेकिन केंद्र सरकार ने सेवा विस्तार नहीं दिया था. लेकिन उत्तर प्रदेश शासन में अवनीश अवस्थी की दोबारा जोरदार वापसी हो गई है. वह मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार बन कर वापस लौटे हैं.
Lucknow News : जिसकी अटकलें पिछले कई दिनों से लग रहीं थीं, आख़िरकार शुक्रवार को उन अटकलों पर मुहर लग गई. उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति विभाग की तरफ़ से आदेश जारी कर दिया गया. हम बात करें रहें हैं 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए आईएएस अफ़सर अवनीश अवस्थी की.
उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में 28 फ़रवरी 2023 तक के लिए हुई है. नियुक्ति विभाग की तरफ़ से जारी हुए आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने हेतु रिटायर्ड आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी की नियुक्ति सलाहकार के रूप में की जाती है.
सीएम योगी के लिए इतने ख़ास क्यों हैं अवनीश अवस्थी..
योगी आदित्यनाथ जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तभी से जिन चुनिंदा आईएएस अफ़सरों पर सीएम भरोसा जताते थे उनमें अवनीश अवस्थी का नाम पहले नम्बर पर आता था. 2019 में अवनीश अवस्थी को सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया जिसके बाद वह इस पद पर लगातार बने रहे.
2022 में जब दोबारा योगी सीएम बने तो तब भी अवस्थी के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी बनी रही औऱ वह इसी पद पर रहते हुए बीते 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए.
अवनीश अवस्थी की कार्यशैली से सीएम काफ़ी प्रभावित हैं, सीएए, एनआरसी औऱ किसान आंदोलन जैसे बड़े मामलों में जब प्रदेश के कई जिलों से हिंसा की खबरें आईं बवाल हुए लेक़िन अवनीश अवस्थी ने सभी मामलों को बेहतर ढ़ंग से हैंडल किया.जिसके चलते प्रदेश में कोई बड़ा बवाल नहीं हो पाया.
हाथरस कांड में जब स्थितियां बिगड़ रही थी सरकार बैकफुट पर थी उस दौरान भी सीएम ने अवस्थी पर भरोसा जताया औऱ उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने भेजा. अवनीश अवस्थी ने पूरे मामले को अच्छे तरीक़े से हैंडल किया औऱ पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाकर विश्वास में लिया.
ये भी पढ़ें- Awanish Awasthi Extension:धुंधली पड़ती सीएम योगी के सबसे क़रीबी अफ़सर अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार की उम्मीदें