Rain In Fatehpur : फतेहपुर में कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत 5 मवेशी भी जिंदा दफ़्न
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Sep 2022 01:01 PM
- Updated 04 Aug 2023 07:21 AM
यूपी में लगातार हो रही बारिश ने अब मुश्किलें बढ़ा दी हैं.प्रदेश के कई जिलों से आ रही जन हानि की खबरों के बीच फतेहपुर में भी कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति औऱ पाँच मवेशियों की मौत हो गई है.
Fatehpur News : पूरे प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में यह बारिश लोगो के मौत का कारण बनी है. फतेहपुर में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहां गांव में शुक्रवार भोर एक कच्चा मकान गिरने से के व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही पांच मवेशी भी उसी मलबे में दब गए हैं, उनकी भी मौत हो गई है.मृतक का नाम कालीदीन सोनकर है.
जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामराज सोनकर ने बताया कि मृतक कालीदीन अपने कच्चे मकान में सोता था. वहीं उसके मवेशी भी बंधे रहते हैं.लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार भोर पहर कालीदीन का मकान भरभरा के गिर पड़ा जिसमें दबकर उसकी औऱ वहां बंधे मवेशियों की मौत हो गई.प्रधान ने बताया पुलिस औऱ राजस्व की टीम मौके पर हैं.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे जब पत्नी पति को जगाने पहुँचीं तो देखा वह पूरा मकान गिरा पड़ा था. उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किए. ग्रामीणों ने मलबे में दबे कालीदीन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एक भैंस औऱ उसका बच्चा, व तीन बकरियों भी मलबे में दबकर जिंदा दफ़्न हो गईं हैं.कालीदीन की मौत से पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Rain In UP : यूपी में बारिश बनी आफ़त कई जिलों में स्कूल कॉलेज बन्द
ये भी पढ़ें- Lucknow Wall Collapsed News: लखनऊ में दिलकुशा के पास दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत कई घायल