Rain In Fatehpur : फतेहपुर में कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत 5 मवेशी भी जिंदा दफ़्न
On
यूपी में लगातार हो रही बारिश ने अब मुश्किलें बढ़ा दी हैं.प्रदेश के कई जिलों से आ रही जन हानि की खबरों के बीच फतेहपुर में भी कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति औऱ पाँच मवेशियों की मौत हो गई है.
Fatehpur News : पूरे प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में यह बारिश लोगो के मौत का कारण बनी है. फतेहपुर में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहां गांव में शुक्रवार भोर एक कच्चा मकान गिरने से के व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही पांच मवेशी भी उसी मलबे में दब गए हैं, उनकी भी मौत हो गई है.मृतक का नाम कालीदीन सोनकर है.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे जब पत्नी पति को जगाने पहुँचीं तो देखा वह पूरा मकान गिरा पड़ा था. उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किए. ग्रामीणों ने मलबे में दबे कालीदीन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एक भैंस औऱ उसका बच्चा, व तीन बकरियों भी मलबे में दबकर जिंदा दफ़्न हो गईं हैं.कालीदीन की मौत से पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Dec 2025 12:03:34
उत्तर प्रदेश सरकार ने 67 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं, जो 1 जनवरी से प्रभावी...
