×
विज्ञापन

Railway agniveer Recruitment:अग्निवीर की तर्ज पर रेलवे में भी होगी भर्ती तैयारी पूरी तीन साल की होगी सेवा

विज्ञापन

सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए यह ख़बर काम की है. दरअसल रेलवे ने भी अब अग्निवीर की तर्ज पर भर्ती करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए प्राइवेट कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया है. हालांकि फिलहाल यह भर्ती रेलवे के कुछ स्टेशनों के लिए होगी. (Railway Veer Recruitment Latest News)

Railway Agniveer Recruitment News: अग्निवीर की तर्ज पर अब रेलवे में भी भर्ती की तैयारी चल रही है.अब रेलवे में टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, बुकिंग काउंटर आदि पर भी निजी कर्मचारी (Railway Veer Scheme News) रखे जाएंगे.पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मण्डल के सात स्टेशनों पर 17 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही इनकी तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. 

विज्ञापन
विज्ञापन

इस तरह से भर्ती होने वाले कर्मियों की सेवा अवधि तीन साल के लिए होगी. इसके बाद रेलवे अपनी इच्छा पर नवीनकरण या छुट्टी कर सकता है.यात्रियों को ट्रेन टिकट रेलवे साफ्टवेयर से दिया जाएगा.मगर टिकट देने वाले निजी कंपनी के एजेंट होंगे।टिकटों की बिक्री से होने वाली आय में से एजेंट को कमीशन दिया जाएगा.

पत्रकार रणविजय ट्वीटर पर लिखते हैं कि-"मुबारक हो! अब रेलवे में भी अग्निवीर टाइप की नौकरी मिलेगी.

वाराणसी मण्डल के 7 स्टेशनों के टिकट काउंटर पर ऐसी भर्ती होगी. इन लोगों को तीन साल के लिए रखा जाएगा. 

कुछ दिन पहले लखनऊ मंडल में कई रेलवे स्टेशनों के पूछताछ और लगेज रूम काउंटर पर प्राइवेट कर्मियों की तैनाती की गई है."  Railway Agniveer Yojana Latest News

ये भी पढ़ें- SBI Agniveer Requirement: अब अग्निवीर योजना की तर्ज पर बैंकों में होगी भर्ती SBI ने बढ़ाया कदम

ये भी पढ़ें- Teacher Agniveer Requirements:अग्निवीर के तर्ज पर होगी शिक्षकों की भर्ती!जाने Teacher Veer योजना का असली सच

ये भी पढ़ें- Ravish Kumar ने NDTV से दिया इस्तीफ़ा क्या है इस ख़बर की सच्चाई


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।