
Railway agniveer Recruitment:अग्निवीर की तर्ज पर रेलवे में भी होगी भर्ती तैयारी पूरी तीन साल की होगी सेवा
On
सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए यह ख़बर काम की है. दरअसल रेलवे ने भी अब अग्निवीर की तर्ज पर भर्ती करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए प्राइवेट कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया है. हालांकि फिलहाल यह भर्ती रेलवे के कुछ स्टेशनों के लिए होगी. (Railway Veer Recruitment Latest News)
Railway Agniveer Recruitment News: अग्निवीर की तर्ज पर अब रेलवे में भी भर्ती की तैयारी चल रही है.अब रेलवे में टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, बुकिंग काउंटर आदि पर भी निजी कर्मचारी (Railway Veer Scheme News) रखे जाएंगे.पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मण्डल के सात स्टेशनों पर 17 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही इनकी तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

पत्रकार रणविजय ट्वीटर पर लिखते हैं कि-"मुबारक हो! अब रेलवे में भी अग्निवीर टाइप की नौकरी मिलेगी.
वाराणसी मण्डल के 7 स्टेशनों के टिकट काउंटर पर ऐसी भर्ती होगी. इन लोगों को तीन साल के लिए रखा जाएगा.
कुछ दिन पहले लखनऊ मंडल में कई रेलवे स्टेशनों के पूछताछ और लगेज रूम काउंटर पर प्राइवेट कर्मियों की तैनाती की गई है." Railway Agniveer Yojana Latest News
Tags:
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
