×
विज्ञापन

Narendra Modi Statement : प्रधानमंत्री मोदी का INDIA गठबन्धन पर तीखा प्रहार, कहा लगता है विपक्ष को लंबे समय तक विपक्ष में ही रहना है

विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्ष india पर निशाना साधा. जिसपर विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है.प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता,ईस्ट इंडिया कम्पनी के नाम में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है.अब इस बयान पर विपक्ष ने पलटवार किया है.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर साधा निशाना

इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता,विपक्ष लगता है आगे विपक्ष में ही रहना चाहता है
विपक्ष गठबन्धन का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार

politics heats up on the statement : मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष का गठबन्धन india लगातार संसद भवन के बाहर और अंदर प्रधानमंत्री से इस मामले में हाउस के अंदर बयान देने की मांग पर अड़ा है.उधर बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में पीएम के बयान के बाद विपक्ष ने पलटवार करना शुरू कर दिया है.आखिर पीएम ने ऐसा क्या कहा जो विपक्ष उनके बयान पर रिएक्ट कर रहा है..

विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मोदी का india गठबन्धन पर निशाना

मणिपुर में हुई दरिंदगी पर देश में राजनीतिक सियासत गरमा गई है.संसद तक यह मामला गूंज रहा है.विपक्ष india इस गम्भीर प्रकरण पर पीएम मोदी से संसद के अंदर आकर बयान देने की बात पर अड़ा हुआ है. मंगलवार को पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष के गठबंधन india पर निशाना साधा.जिसपर उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से हताश है.वह लगता है बात नहीं करना चाहता और विपक्ष ने आगे भी मन बना लिया है विपक्ष में ही रहने का. केवल india नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता.ऐसे तो ईस्ट इंडिया कम्पनी के नाम में इंडिया है.इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम मे भी इंडिया है.

पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया पलटवार

अब पीएम के इस बयान पर सियासत गर्माना शुरू हो गई.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर में हाहाकार मचा हुआ है.हम मणिपुर की बात कर रहे हैं ,ये ईस्ट इंडिया कम्पनी की बात कर रहे हैं.ये इंडिया मीन्स ईस्ट इंडिया बोल रहे हैं. सदन में आकर 267 रूल पर क्यों चर्चा नहीं कर रहे हैं.इससे पहले भी सदनों में 267 पर चर्चा हो चुकी है.यह कोई पहली बार तो है नहीं.वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आप हमें चाहे जो कुछ कहें, लेकिन हम India हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

विपक्ष ने बयान पर घेरना किया शुरू

उधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आप कांग्रेस के विरोध में इतना अंधे हो गए कि india से ही नफरत करने लगे.आप गुस्से में आकर इंडिया को भी नहीं छोड़ा. आप सांसद संजय सिंह ने पीएम के बयान पर कहा कि दरअसल ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद से बीजेपी के रिश्ते है.इसलिए वे इन्हें याद कर रहे हैं.फिलहाल विपक्ष ने सवाल किया है कि सदन के अन्दर आने के बजाए उन्होंने बाहर से क्यों बयान दिया है.हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्री चर्चा पर जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- Agra Urinal Case : एमपी के सीधीकांड के बाद अब यूपी की ताज नगरी आगरा में पेशाबकांड, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Grishneshwar Jyotirlinga Temple : निसंतान दम्पति के लिए वरदान है घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन जाने इसका सही तरीका

ये भी पढ़ें- Trinidad Test Draw : भारतीय टीम के क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर फिरा पानी,बारिश के चलते आख़िरी दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी ,प्लेयर ऑफ द मैच रहे सिराज


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।