
PM Kisan Samman Nidhi:अभी तक खातों में क्यों नहीं पहुँचा किसान सम्मान निधि का पैसा
साल में 6 हज़ार की रकम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को मिलती है. साल में तीन बार में 2-2 हज़ार की किश्त खाते में पहुँचती हैं. 11 वीं किश्त का पैसा अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुँचा है. Pm Kisan Samman Nidhi Updates In Hindi
PM Kisan Samman Nidhi News:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस योजना में 12 करोड़ से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है.11वीं किस्त की राशि अप्रैल महीने में जारी होनी थी लेकिन अब तक जारी नहीं हुई है.बताया जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है.

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि प्राप्त करने के लिए किसानों की ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, इस घोषणा के बाद से पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी का विकल्प भी बंद कर दिया गया है. वेबसाइट के अनुसार, अब लाभार्थी किसानों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी कराना होगा.
इससे पहले किसान आधार आधारित केवाईसी घर बैठे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते थे. इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता था जिसके आधार पर केवाईसी पूरा होता था. लेकिन इसे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

