NZ VS PAk:पाकिस्तान पहुँचने के बाद न्यूजीलैंड ने कर दिया खेलने से इंकार रद्द हुई सीरीज
On
सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले के शुरू होने से कुछ घण्टे पहले ही न्यूजीलैंड ने मैच खेलने से इंकार कर दिया, सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. New Zealand tour of Pakistan has been abandoned due to security concerns
NZ vs Pak: 18 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट खेलने पहुँचीं न्यूजीलैंड टीम ने मैच शुरू होने से ठीक पहले अपना पूरा पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दिया।बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है। NZ VS PAK

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे में जब 20 मिनट का वक्त रह गया था, तब वहां उपद्रव की खबर आई सामने आई। इसके बाद खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचने के बजाए होटल के कमरों में ही रहने की हिदायत दी गई। इसके अलावा क्रिकेट फैन्स को भी स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दी गई। NZ VS PAK News In Hindi
Tags:
Latest News
24 Nov 2025 21:38:59
25 नवंबर 2025 का राशिफल आज कई लोगों की जिंदगी में बड़ा मोड़ ला सकता है. संकट मोचन हनुमान जी...
