Ncp Party News : पार्टी के स्थापना दिवस पर एनसीपी प्रमुख ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी,पार्टी को मिले दो नए कार्यकारी अध्यक्ष
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jun 2023 08:42 PM
- Updated 13 Sep 2023 07:04 PM
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस निर्णय को 2024 लोकसभा चुनाव का मास्टरप्लान माना जा रहा है, दरअसल शरद पवार ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर नई जिम्मेदारी दी है ,यह निर्णय एनसीपी के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर लिया गया.
हाइलाइट्स
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लिया एनसीपी ने निर्णय
अजित पवार के लिए माना जा रहा बड़ा झटका
NCP chief sharad pawar appointed working president : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि अपनों को नए पद देकर एनसीपी ने जहां मास्टर कार्ड खेला हैं, वहीं अपनों को पराया कर बड़ा झटका भी माना जा रहा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव कर सबको चौकाया जरूर है, कार्यकारी अध्यक्ष के लिए उन्होंने सुप्रिया सुले जो उनकी बेटी हैं और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी दी गयी है,जबकि भतीज़े अजित पवार पर भरोसा न जताते हुए कहीं न कहीं बड़ा झटका दिया है.
एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस पर लिया गया निर्णय
शनिवार को शरद पवार की एनसीपी पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर पार्टी प्रमुख ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को वर्किंग कमेटी का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है, हालांकि इस निर्णय ने शरद पवार के भतीज़े अजित पवार को कहीं न कहीं झटका दिया है, स्थापना दिवस पर अजित पवार भी मौजूद थे, सूत्रों की माने तो पार्टी में उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की बात चल रही थी ,हाल में अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस अवसर पर कहा कि हमें मजबूती से मैदान में उतरना होगा,पार्टी को मजबूत करना होगा जिसके लिए अभी से कार्य शुरू कर दिए जाएं,सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ एनसीपी की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख की भी जिम्मेदारी दी गयी है. सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष महाराष्ट्र , हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गई है,प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश ,गोवा और राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है.
नए कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया धन्यवाद
एनसीपी पार्टी में अहम पद मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने एनसीपी प्रमुख व अन्य सदस्यों को धन्यवाद कहा है ,खुद ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि एनसीपी की वर्षगांठ पर मुझे और प्रफुल्ल भाई पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, पार्टी की ह्रदय से आभारी हूँ, साथ ही पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का वादा भी किया है.
ये भी पढ़ें- Kanpur News : एलएलबी की छात्रा ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में लगाई बैराज से गंगा में छलांग,मौत
ये भी पढ़ें- Unnao News : जानिए उन्नाव के एक परिवार ने क्यों विधानसभा पर आत्मदाह का किया प्रयास
ये भी पढ़ें- Kanpur News : एलएलबी की छात्रा ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में लगाई बैराज से गंगा में छलांग,मौत