Kanpur Crime News : नई सड़क हिंसा मामला - 5 आरोपितों के खिलाफ़ पुलिस ने किया इनाम घोषित, कुर्की की भी होगी कार्रवाई
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Apr 2023 04:13 PM
- Updated 13 Sep 2023 08:10 PM
कानपुर में नई सड़क हिंसा मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है और जो लोग अबतक गिरफ्तार नही हुए है उनपर 82 और 83 की कार्रवाई के साथ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी.
हाइलाइट्स
कानपुर के नई सड़क हिंसा का मामला
फरार चल रहे 5 आरोपितों के ऊपर इनाम घोषित
कानपुर में हुई हिंसा में 82 और 83 के साथ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी
Kanpur police will took strict action : कानपुर में 3 जून 2022 को नई सड़क में जमकर उपद्रव ,बमबाजी और पथराव हुआ था जिसमें पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के साथ जावेद अहमद और बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा ,बिल्डर हाजी समेत कई लोगो को गिरफ्तार किया था इस हिंसा मामले में अबतक कुछ लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर है.जिनके विरुद्ध पुलिस बड़ी कार्यवाही करने जा रही है.
नई सड़क पर भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि 3 जून 2022 को जुमे की नमाज़ के बाद नई सड़क पर जमकर पथराव और बमबाजी हुई थी जिसमें इस हिंसा के पीछे हयात जफर हाशमी का नाम आया था जिसे पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था ,वही हिंसा में की गई फंडिंग के मामले में मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी को भी गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से पुलिस उपद्रव में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है फिलहाल अब भी कुछ उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.जिनपर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है और कुर्की की कार्यवाही भी करेगी.
सुनिए इस मामले में जेसीपी ने क्या कहा
जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि नई सड़क उपद्रव मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया है और जो लोग अभी तक तमाम प्रयास के बावजूद गिरफ्तार नही हुए है उनके विरुद्ध 82 और 83 की कार्यवाही की जाएगी. यदि 10 दिनों में ये लोग गिरफ्तार नही हुए तो इनके ऊपर 83 और कुर्की की कार्यवाही की जाएगी. इन सभी प्रकिया के लिए कोर्ट को अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kanpur Unique Bridge : दाल और गुड़ से बना है कानपुर का ये पुल-कभी देखा है ऐसा अनोखा पुल,जानिए खासियत
ये भी पढ़ें- History Of Lal Imli Kanpur : जानिए कभी ये मिल कानपुर की थी पहचान,अब इतिहास के पन्नों में है कैद