Kanpur Raksha Bandhan In Jail: जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन ! बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध लिया वचन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2023 03:08 PM
- Updated 24 Nov 2023 03:00 PM
कानपुर जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.इस बार जेल प्रशासन ने परिसर में साज-सज्जा करवाकर समुचित व्यवस्था के इंतजाम कर रखे थे.यहां बहनों ने जेल में कैद भाइयों को अंदर जाकर राखी बांधी और भाइयों से अब आगे बुरा काम न करने का वचन भी लिया.
हाइलाइट्स
देश भर में रक्षाबंधन की धूम,कानपुर जिला कारागार में बहनों ने बांधी जेल में बंद भाइयों को राखी
जेल प्रबंधन को सजाया गया,बहनों ने अंदर जाकर बांधी राखी
भाइयों से लिया वचन,जेल प्रबन्धन की इस पहल पर जताई बहनों ने खुशी
Rakshabandhan festival celebrated in Kanpur District Jail : देश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.कानपुर जेल परिसर में कैद अपने भाइयों को राखी बांधने बहनें दूर-दूर से पहुंची.हर किसी बहन के हाथ में मिठाई,रुचना और राखी दिखाई दी.जेल परिसर में इस दफा अच्छी सजावट व व्यवस्था भी की गई थी.साथ ही पानी के स्टॉल्स भी लगाए गए थे.जेल परिसर के अंदर जाकर बहनों ने भाइयों को राखी बांधी.
जिला कारागार में बहनों ने बांधी भाइयों को राखी
कानपुर जिला कारागार में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.सुबह से ही दूर-दूर से आई बहनें लंबी कतारो में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं और अंदर जाकर जेल में बंद अपने भाइयों को रुचना कर राखी बांधी.और भाइयों से वचन भी लिया.
जेल परिसर में राखी पर्व को लेकर समुचित व्यवस्था
कानपुर जेल प्रबन्धन ने इस बार रक्षाबंधन पर पूरे परिसर को सजाया हुआ था.पानी के स्टाल व अन्य समुचित व्यवस्थाएं आने वाली बहनों के लिए कर रखी थी. इस बार राखी का पर्व यहां सामाज सुधार के पर्व के रूप में मनाया गया.जेल में कैद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने लाइन से अंदर पहुंची. जहां आराम से बहनों ने अपने कैदी भाईयों को रुचना कर मिठाई खिलाकर उनसे वचन लिया कि अब भविष्य में कोई बुरा काम नहीं करेंगे..
जेल परिसर में घर जैसा दिखा बहनों को माहौल
राखी के पर्व के ख़ास अवसर पर देश की सभी जेलों में कैदियों को अपनी बहनों से राखी बंधवाने का मौक़ा मुहैया कराया जाता है. कानपुर में इस बार कैदियों को उनकी बहनों से बहुत अच्छी तरह मिलवाया गया,बहनों को यहां घर जैसा माहौल दिखाई दिया.बहनों ने भी जेल परिसर की इस पहल पर खुशी जताई.पहली बार बहनों को लगा कि वे अपने भाई से जेल में नहीं घर में मिल रही हैं, उन्होंने भाइयों से उपहार में वचन लिया कि वे जेल बाहर आने के बाद कोई गलत व गैर कानूनी काम नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Jawan Film Trailer: शाहरुख की 'जवान' का धांसू ट्रेलर ! 7 सितंबर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: UPSSSC परीक्षा पास कर बन गया स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट ! सामने आई सच्चाई तो रह गए सभी दंग