Kanpur nikay chunav 2023 : सपा और कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड,भाजपा का दांव बाकी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Apr 2023 12:20 PM
- Updated 01 Jun 2023 09:30 AM
कानपुर में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने जहां अपने मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए, तो वहीं अभी तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं,हालांकि संघ के एक परिवार की सदस्य पर मंथन जरूर चल रहा है.वही आज सपा मेयर प्रत्याशी नामांकन करने नगर निगम पहुंचेंगी.
हाइलाइट्स
सपा और कांग्रेस ने पहले ही घोषित कर दिए थे मेयर प्रत्याशी
भाजपा का दांव आना बाकी
आज सपा प्रत्याशी कर सकती है नामांकन
Kanpur mayor candidate nomination : कानपुर में दूसरे चरण यानी 11 मई को चुनाव होना है बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने कानपुर के मेयर प्रत्याशी के रूप में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई को प्रत्याशी घोषित किया था, उधर कांग्रेस ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुंदेलखंड क्षेत्र की महासचिव आशनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है.
सपा प्रत्याशी आज कर सकती हैं नामांकन
अब रहा सवाल भाजपा का तो अब तक मेयर के लिए कोई नाम घोषित नहीं किया है, हालांकि सूत्र बता रहे है कि भाजपा जल्द ही संघ के एक परिवार के सदस्य को लेकर मंथन कर रही है. कानपुर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,हालांकि अब तक मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है, आज सपा मेयर प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचेंगी, वहीं इस बार सपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए कहीं ना कहीं भाजपा के खेमे में खलबली जरूर पैदा की है.
भाजपा जल्द कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा
भाजपा की माने तो अबतक मेयर प्रत्याशी पर मुहर नही लगाई है फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि संघ परिवार के सदस्य पर विचार कर सकती है.फिलहाल सपा और कांग्रेस के खेमे ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए बीजेपी को चौकाया जरूर है अब देखना ये होगा कि बीजेपी कौन सा दांव खेलती है.
ये भी पढ़ें- Kanpur nikay chunav 2023 : सपा और कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड,भाजपा का दांव बाकी
ये भी पढ़ें- Kanpur HSRP News : वाहनों में लगवा लें एचएसआरपी,एक जून से देना पड़ेगा भारी जुर्माना
ये भी पढ़ें- Kanpur summer news : हाय गर्मी,चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने किया जीना मुहाल