Rajpath News: अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा राजपथ मोदी सरकार का बड़ा फैसला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Sep 2022 07:59 PM
- Updated 27 May 2023 08:30 PM
मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला कर लिया है. 8 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित इस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे.(rajpath renamed as Kartavya Path)
Rajpath Changed To Kartvaya Path: मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजपथ (Rajptah) और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलकर कर्तव्यपथ (Kartavya Path) करने का फैसला कर लिया है. 8 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित इस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है इससे पहले 7 सितंबर को एनडीएमसी (NDMC) की एक जरूरी बैठक हो सकती है और उसी दौरान सरकार के इस फासले पर मुहर लग सकती है
हालाकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस ख़बर को ब्रेक किया है. ऐतिहासिक राजपथ का नाम परिवर्तित करने विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले सकता है.(rajpath name changed to kartavya path)
सरकार के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्य सभा सांसद मनोज झा कहते हैं कि "पहले रेस कोर्स रोड लोक कल्याण मार्ग बना.अब राजपथ कर्तव्य पथ हो चला लेकिन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों मसलन बेरोज़गारी,मंहगाई/बिगड़ते सामाजिक सौहार्द पर इसका पॉजिटिव प्रभाव हो तो सब स्वीकार्य है.लोकोन्मुख सरोकारों पर चुप्पी और काबिलियत सिर्फ सड़कों के नाम बदलने की हो तो क्या कहें?" (rajpath name changed to kartavya path)
ये भी पढ़ें- शराब की बोतले चुराने गए चोर नशे में ऐसा हुए टुल्ल,बाहर निकलना भूल गए,वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें- UP News:बाहर कोचिंग का बोर्ड लगाकर अंदर होता था अवैध काम शराब की बोतलों सहित कई सामान बरामद