JEE Mains Result 2022: जेईई मेंस का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Aug 2022 01:53 PM
- Updated 21 Sep 2023 04:22 AM
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए (Nta) जेईई मेन सेशन 2 (JEE Main Session 2) का परीक्षा परिणाम आज या कल जारी कर सकता हैं.कुछ जानकारों की जाने तो जेईई मेंस (JEE Main Result 2022) का परिणाम 7अगस्त को आएगा. इसको देखने के लिए आप jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं (NTA JEE Mains Result 2022 Answer Key)
JEE Mains Session 2 Result 2022: एनटीए (NTA) जेईई मेंस के रिजल्ट को लेकर छात्रों के अंदर काफी उत्साह देखा जा रहा है.अब किसी भी समय इसका परीक्षा परिणाम (JEE Result) जारी हो सकता है.अनुमान लगाया जा रहा है की 6 तारीख की देर शाम या 7 तारीख को एटीए (NTA JEE Main Session 2 Result) जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर सकता है.इससे पहले इसकी अंसार की (Jee Mains Answer Key) जारी कर चुका है
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA Result 2022) ने 5 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया था. इसमें NTA द्वारा यदि किसी छात्र की चुनौती सही पाई गई तो Answer Key में संशोधन किया जाएगा. माना जा रहा है की इसी संशोधन की वजह से Jee Mains Result 2022 थोड़ा देर से आ सकता है.आपको बतादें कि जेईई मेंस परीक्षा 2022 सेशन 2 का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था.JEE Mains Result 2022 Session 2
ये भी पढ़ें- UPSSSC Exam Date 2022:सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे यूपी के युवाओं के लिए सबसे जरूरी खबर