टीवी बहस के दौरान तनातनी.पत्रकार रुबिका लियाक़त को आप नेता संजय सिंह ने मोदी औऱ अडानी की..
On
समाचार टीवी चैनल पर जारी बहस के दौरान आप नेता संजय सिंह औऱ पत्रकार व एंकर रुबिका लियाक़त के बीच जमकर बहस हो गई..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:कृषि कानूनों को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है।किसान लगातार धरने पर हैं।किसानों को विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है।वहीं सरकार इन कानूनों को किसानों के हित के रूप में प्रस्तुत कर रही है।समाचार टीवी चैनलों पर भी प्राइम टाइम पर इस मुद्दे को लेकर हर रोज डिबेट्स हो रहीं हैं।

रुबिका लियाक़त ने भी संजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसकी गोद मे बैठे हुए हैं।उन्होंने अपने चैनल को बिका हुआ बताने पर सख़्त आपत्ति जताते हुए संजय सिंह को जमकर फटकार लगाई और माफी मांगने के लिए कहा लेक़िन संजय सिंह अपनी बात पर अड़े रहे औऱ रुबिका को गुलाम बताते रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
22 Jan 2026 20:54:20
नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह...
