IAS Transfer In Up : यूपी में 3 आईएएस अफसरों के तबादले, कानपुर के नए कमिश्नर होंगे IAS Amit Gupta
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Jul 2023 06:14 PM
- Updated 28 Sep 2023 08:55 PM
आईएएस के तबादलों का दौर जारी है.यूपी में 3 आईएएस अफसरों के बुधवार को तबादले कर दिए गए.जिसमें नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी को आगरा कमिश्नर ,कानपुर के मण्डलायुक्त लोकेश एम को नोएडा विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है.जबकि कानपुर के नए कमिश्नर आईएएस अमित गुप्ता होंगे.
हाइलाइट्स
कानपुर के नए मण्डलायुक्त होंगे आईएएस अमित गुप्ता
यूपी में 3 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, तबादलो का दौर है जारी
ऋतु महेश्वरी को आगरा कमिश्नर, कानपुर कमिश्नर लोकेश एम को नोएडा सीईओ बनाया गया
3 IAS transferred up : उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. बुधवार को शासन ने 3 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. जिनमें 2019 से नोएडा प्राधिकरण में सीईओ पद पर तैनात रितु माहेश्वरी को आगरा का मण्डलायुक्त बनाया गया है. कानपुर के मंडलायुक्त डॉक्टर लोकेश एम को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाकर भेजा गया है. जबकि कानपुर के नए मंडलायुक्त 2005 बैच के आईएएस अफसर अमित गुप्ता होंगे.
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस
इन दिनों उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है.आज भी उत्तर प्रदेश में 3 सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतू माहेश्वरी जो 2019 से इस पद पर तैनात थी.उनकी जगह अब कानपुर के कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम प्राधिकरण के नए सीईओ होंगे.ऋतु महेश्वरी को आगरा मण्डलायुक्त बनाया गया है. जबकि कानपुर के नए कमिश्नर 2005 बैच के आईएएस अफसर अमित गुप्ता होंगे.
कौन हैं IAS अमित गुप्ता
मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले आईएएस अमित गुप्ता 2005 बैच के अफसर हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव भी रहे और आगरा के मण्डलायुक्त का पद संभाला.2021 में आगरा के डिविजनल कमिश्नर बनाए गए थे,बाद में कमिश्नर की नियुक्ति मिली.आगरा की 3 तहसीलों में एसडीएम और सीडीओ भी रह चुके हैं.इन दिनों आगरा मेट्रो पर उन्होंने बेहतर कार्य किया है.अब उन्हें कानपुर मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime : 6 माह की मासूम समेत 4 लोगों की बेरहमी से पहले की हत्या, फिर ऐसे जला डाला शवों को