×
विज्ञापन

IAS Dr Dinesh Chandra Singh : भारत चुनाव आयोग IAS डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह को करेगा सम्मानित बहराइच डीएम के पद पर हैं तैनात

विज्ञापन

25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पूरे देश से चुनिंदा प्रशासनिक अफसरों को भारत का चुनाव आयोग सम्मानित करता है. उत्तर प्रदेश से बहराइच के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को सम्मान हेतु चुनाव आयोग ने चुना है.

IAS Dr Dinesh Chandra Singh : 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग देश भर से चुनिंदा प्रशासनिक अफसरों को सम्मानित करता है. जिसके क्रम में ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ के लिए यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे आईएएस अफ़सर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को चुना गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर सभागार, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. डॉ सिंह को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने की सूचना के बाद उन्हें अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य लोगों व मीडिया कर्मियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की हैं. 

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी ने इस मौके पर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से एकमात्र जिला अधिकारी दिनेश चंद्र सिंह को सम्मानित एवं सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया है.जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है. श्री सिंह जहां जनप्रिय अधिकारी हैं, वही उन्हें साहित्य विधा में महारत हासिल है वह कई पुस्तकों के लेखक भी हैं हम यही कर सकते हैं कि-
"जिससे मिलती जीत सफल,
वह दांव अलग ही होते हैं.
लक्ष्यभेद को लगन लगी रहती है रातों दिन, मंजिल उन्हें मिला करती है वह पांव अलग ही होते हैं." 

उल्लेखनीय है कि आयोग के सचिव संतोष कुमार द्वारा जारी एक विभागीय पत्र के मुताबिक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वालों की सूची में सामान्य पुरस्कार की कोटि में शिवानंद सुर्वे, एसपी, चुराचंदपुर, सुरक्षा प्रबंधन, मणिपुर, डॉ. दिनेश चंद्र, डीएम बहराइच, चुनाव प्रबंधन उत्तर प्रदेश, डॉ. राजेश देशमुख, डीईओ एवं कलेक्टर, पुणे, मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन, भागीदारी और अभिनव उपाय, महाराष्ट्र; पंकज राय, जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी), बिलासपुर, मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी और अभिनव उपाय, हिमाचल प्रदेश; डॉ निपुण जिंदल, डीईओ कांगड़ा, आईटी पहल, हिमाचल प्रदेश; थोकचोम किरणकुमार डीईओ, इंफाल वेस्ट, इनोवेटिव मेज़र्स, मणिपुर और गुरप्रीत खैरा, डीईओ, अमृतसर, सुगम चुनाव, पंजाब के नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में अगले दो दिन तेज बारिश औऱ ओले का अलर्ट

ये भी पढ़ें- Hamirpur News : भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी कृष्ण के विवाह में बही भक्ति रस की बयार


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।