IAS Dr Dinesh Chandra Singh : भारत चुनाव आयोग IAS डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह को करेगा सम्मानित बहराइच डीएम के पद पर हैं तैनात

25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पूरे देश से चुनिंदा प्रशासनिक अफसरों को भारत का चुनाव आयोग सम्मानित करता है. उत्तर प्रदेश से बहराइच के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को सम्मान हेतु चुनाव आयोग ने चुना है.
IAS Dr Dinesh Chandra Singh : 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग देश भर से चुनिंदा प्रशासनिक अफसरों को सम्मानित करता है. जिसके क्रम में ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ के लिए यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे आईएएस अफ़सर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को चुना गया है.

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी ने इस मौके पर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से एकमात्र जिला अधिकारी दिनेश चंद्र सिंह को सम्मानित एवं सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया है.जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है. श्री सिंह जहां जनप्रिय अधिकारी हैं, वही उन्हें साहित्य विधा में महारत हासिल है वह कई पुस्तकों के लेखक भी हैं हम यही कर सकते हैं कि-
"जिससे मिलती जीत सफल,
वह दांव अलग ही होते हैं.
लक्ष्यभेद को लगन लगी रहती है रातों दिन, मंजिल उन्हें मिला करती है वह पांव अलग ही होते हैं."