IAS Chandani Singh:यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले चाँदनी सिंह जालौन डीएम बनीं
यूपी में मंगलवार रात 21 आईएएस अफ़सरों के तबादले हो गए. इस फ़ेरबदल में कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. किसे कहां मिली तैनाती पढ़ें पूरी लिस्ट युगान्तर प्रवाह पर. IAS Chandani Singh DM Jalaun
IAS Transfer List:उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल हुआ. 21 आईएएस अफ़सरों के तबादले शासन ने कर दिए. जिसके चलते कई जिलों के डीएम बदल गए. 2018 में फतेहपुर की सीडीओ रहीं चाँदनी सिंह को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. फतेहपुर सहित वह कई जिलों में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं. हालांकि वर्तमान में वह प्रतीक्षारत थीं.


ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में दर्दनाक हादसा गंगा नहाने गए सात लोग नदी में डूबे
ये भी पढ़ें- UP Board Result 2022:यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा जानें सबसे बड़ी अपडेट्स