ADVERTISEMENT
Hamirpur News : भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी कृष्ण के विवाह में बही भक्ति रस की बयार
On
हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र के अरतरा गाँव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा व्यास जी ने सुनाई.

ADVERTISEMENT
Hamirpur News : हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र के अरतरा गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को छठवें दिन वृंदावन से पधारे भागवताचार्य व्यास भागवत द्विवेदी ने श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई.
कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया.
कथा के दौरान आचार्य ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ.जीव और ब्रह्म के मिलने को ही महारास कहते है.
श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा में उपस्थित भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर जमकर थिरके.
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
05 Jul 2025 23:15:59
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की खागा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उस वक्त...