Hamirpur News : भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी कृष्ण के विवाह में बही भक्ति रस की बयार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jan 2023 07:31 PM
- Updated 09 Sep 2023 08:53 PM
हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र के अरतरा गाँव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा व्यास जी ने सुनाई.
Hamirpur News : हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र के अरतरा गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को छठवें दिन वृंदावन से पधारे भागवताचार्य व्यास भागवत द्विवेदी ने श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई.
कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया.
कथा के दौरान आचार्य ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ.जीव और ब्रह्म के मिलने को ही महारास कहते है.
श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह की कथा में उपस्थित भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर जमकर थिरके.
इस मौके पर आयोजक सत्यनारायण त्रिपाठी 'बब्बू भैया' बलराम अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य जगदेव त्रिपाठी, सन्तोष त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, प्रवेश त्रिपाठी, ऋतिक त्रिपाठी सहित गांव के हजारों लोग कथा में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- UP Roadways Bus Fare : यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी जानें कितना बढ़ेगा