IIT JAM 2022:गाँव से निकलकर आईआईटी तक का सफ़र तय करने वाले किसान के बेटे ने रोशन किया ज़िले का नाम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Mar 2022 01:49 AM
- Updated 20 Nov 2023 10:07 PM
आईआईटी रुड़की ने गुरुवार को ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स, जैम (IIT JAM) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया.यूपी के हमीरपुर ज़िले के रहने वाले एक किसान के बेटे ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 248 वीं रैंक हासिल कर ज़िले का नाम रोशन कर दिया है.पढ़ें ये रिपोर्ट.. IIT JAM Result 2022 All India Ranker List
Hameerpur News:गाँव की मिट्टी से निकली मेधा ने पूरे देश में अपने ज़िले का नाम रोशन कर दिया है.गुरुवार दोपहर बाद आईआईटी जेएएएम (IIT JAM) का रिजल्ट निकला तो कई घरों में खुशियों के पंख लग गए.यूपी के हमीरपुर ज़िले के मौदहा तहसील क्षेत्र के अरतरा गांव के रहने वाले सन्तोष त्रिपाठी के छोटे पुत्र ज्ञानेश त्रिपाठी उर्फ़ शानू ने ऑल इंडिया 248 वीं रैंक प्राप्त कर अपने गाँव ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है.गाँव से निकलकर आईआईटी तक के सफर में पहुँचें ज्ञानेश मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं.पिता सन्तोष किसान हैं औऱ माता सुनीता गृहणी.बड़े भाई प्रवेश त्रिपाठी शिक्षक हैं।
बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहे ज्ञानेश ने अपनी इंटरमीडियत तक की पढ़ाई मौदहा के एक प्राइवेट विद्यालय से की है. इसके बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहे हैं.इसी बीच उनके मन में आईआईटी में प्रवेश लेने की इच्छा जागी औऱ घर से ही ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स, जैम (IIT JAM) की तैयारी में जुट गए. ऑनलाइन कोचिंग औऱ अपने बड़े भाई के मार्गदर्शन में तैयारी करते रहे.जिसके परिणामस्वरूप वह सफलता के इस मुक़ाम तक पहुँचें.
ज्ञानेश ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता औऱ बड़े भाई की त्याग औऱ संघर्ष छिपा है.गुरुजनों के आशीर्वाद से यह सफलता मिल पाई है.ज्ञानेश कहते हैं कि मेरी तैयारी में मेरे माता पिता और बड़े भाई ने कड़ा संघर्ष किया है.
बता दें कि आईआईटी जेएएम परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी, 2022 को किया गया था. जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश.धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को आराजक तत्वों ने तोड़ा
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में होली पर कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश को लेकर लोगों में नाराज़गी