×
विज्ञापन

Ghaziabad Crime : जानिए इस स्कूल की छात्राओं ने खून से क्यों लिखी सीएम को चिट्ठी !

विज्ञापन

गाज़ियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां वेव सिटी थाना क्षेत्र में शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित स्कूल की कई छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी का आरोप लगाया है.जिसके बाद छात्राओं ने एकजुट होकर अपने खून से चिट्ठी लिखकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

हाइलाइट्स

गाजियाबाद के एक स्कूल में छात्राओं ने प्रिसिंपल पर लगाया छेड़खानी का आरोप

खून से चिट्ठी लिखकर सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
वेव सिटी थाना क्षेत्र का है मामला,पुलिस आयी हरकत में आरोपित प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

Big allegation of girl students in a school in Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में कुछ छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर छेड़खानी के गम्भीर आरोप लगाए हैं.आखिर स्कूल प्रबन्धन को क्या हो गया है.गुरु और शिष्य की मर्यादा को क्यों भूलते जा रहे हैं. इसतरह से लड़कियों को धमकाकर उनके साथ गलत हरकत करना यह बहुत ही शर्मनाक है.आहत छात्राओं ने अपनी आपबीती सीएम तक कुछ इस तरह से चिट्ठी लिखकर बताई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी के लगाए आरोप

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पांडे पर छेड़खानी के गम्भीर आरोप लगाए हैं.जिसके बाद छात्राओं ने एकजुट होकर हिम्मत बांधते हुए सीएम योगी को खून से चिट्ठी लिख कर अपना दर्द बयां किया.उधर जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने प्रिंसिपल की शिकायत पुलिस से की.

छात्राओं के परिजनों ने कराया मुकदमा,प्रिंसिपल ने भी करा दिया मुकदमा

बताया जा रहा है कि 21 अगस्त को यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पांडेय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि, प्रिसिंपल अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करते हैं.और यह बात किसी को न बताने की धमकी देते हैं.कि अगर बात बताई तो बर्बाद कर देंगे. कुछ दिन चुप रहने के बाद जब रहा नहीं गया तो छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर यह बात परिजनों को बताई और सीएम को खून से चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई.छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया.उधर प्रिंसिपल ने भी मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया.

खून से लिखी चिट्ठी में छात्राओं ने बयां किया दर्द

बाबाजी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं, हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई हो हमें बर्बाद कर देंगे. उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं. हमने कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद परमोश यादव के साथ स्कूल गए.वहां शिकायत की तो आरोप है कि उन्होंने अभद्रता की.

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने लिया संज्ञान,प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार

सीएम को खून से चिट्ठी लिखने वाली बात को लेकर तत्काल पुलिस हरकत में आई,वेव सिटी थाना पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पांडे को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Kanpur Road: कानपुर की सड़क और चन्द्रयान को लेकर अखिलेश ने Yogi Adityanath से क्या पूंछा सवाल ?

ये भी पढ़ें- Kota Student Suicide Case 2023: कोटा बना मौत का अड्डा ! 24 घंटे में दो की गई जान, 8 माह में 22 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Frog Temple: देश के इस इकलौते मन्दिर में मेंढक की होती है पूजा ! पीठ पर विराजमान है शिवजी, जानिए पौराणिक महत्व


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।