Kanpur Zoo Leopard Died : कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की हुई मौत,ये थी वजह
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 May 2023 02:04 PM
- Updated 21 Nov 2023 04:34 AM
कानपुर चिड़ियाघर में एक दुखद खबर सामने आई है जहां बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए एक मादा तेंदुआ की बीमारी के चलते मौत हो गई.
हाइलाइट्स
कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की हुई मौत
सेप्टीसीमिया इंफेक्शन की वजह से हुई मौत
कुछ दिन पहले बिजनौर से रेस्क्यू कर लाया गया था तेंदुआ
Female leopard died during treatment in kanpur zoo : कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर चिड़ियाघर जहां कुछ दिन पहले बिजनौर से एक मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था जहां रेस्क्यू के दौरान उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसका इलाज कानपुर चिड़ियाघर में हो रहा था ,इंफेक्शन के चलते इलाज के दौरान मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया.
11 दिन ही कानपुर चिड़ियाघर में रह सकी मादा तेंदुआ
जानकारी के मुताबिक इस मादा तेंदुआ को सेप्टीसीमिया इंफेक्शन हो गया था जिसको लेकर चिड़ियाघर प्रशासन ने इसे स्वस्थ करने की कोई कसर नही छोड़ी थी,लगातार दवाओं से इसे ठीक करना चाहा जहां एक बार हालत सुधरती हुई भी दिखाई दी थी लेकिन धीरे-धीरे तेंदुआ की स्थिति बिगड़ गई और तेंदुआ की कानपुर चिड़ियाघर में महज 11 दिनों के भीतर ही मौत हो गई.
क्या बताया डॉक्टर ने
चिड़ियाघर के डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ बिजनौर से रेस्क्यू करके लाया गया था जहां रेस्क्यू के दौरान उसके पैर में चोट लग गई थी जिसका इलाज कानपुर चिड़ियाघर में चल रहा था इस तेंदुए की बराबर जांच की जा रही थी लेकिन सेप्टीसीमिया इन्फेक्शन शरीर में ज्यादा फैल जाने से तेंदुआ कमजोर होता चला गया जिसकी वजह से है उसकी मृत्यु हुई है.
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव 2023 : बीजेपी के ये ग्यारह प्लेयर बिगाड़ सकते हैं अन्य पार्टियों का गणित,जानिए
ये भी पढ़ें- Kanpur Zoo Leopard Died : कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की हुई मौत,ये थी वजह