फ़तेहपुर:जनता की सेवा करने के जज्बे ने बना दिया IPS-एसपी प्रशांत वर्मा।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Nov 2019 12:00 AM
- Updated 21 Mar 2023 10:39 AM
फतेहपुर के नवागत पुलिस कप्तान ने शुक्रवार देर रात ज़िले में पहुंच एसपी के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया..युगान्तर प्रवाह पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए क्या कुछ कहा प्रशान्त वर्मा ने जाने इस रिपोर्ट में...
फतेहपुर:ज़िले के पुलिस कप्तान के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी प्रशान्त वर्मा ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए कप्तान के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं बताई।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए प्रशान्त ने बताया कि पुलिस कप्तान के तौर पर उनका यह पहला जनपद है इसके पहले वह आगरा में एसपी सिटी के पद पर तैनात रहे हैं।उन्होंने बताया कि 2014 में भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद उन्होंने मेरठ,आगरा सहित कई जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम किया है।
ये भी पढ़े-कमलेश तिवारी हत्याकांड:हत्यारों को पिस्टल मुहैया कराने वाला फतेहपुर का..गिरफ्तार.!
ज़िले के कप्तान के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनपद में पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद सुलभ हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।साथ ही अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं का जल्द से जल्द अनावरण हो इसके लिए पुलिस प्रयास करेगी।नवागत पुलिस कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस की मौजूदगी हर जगह पर हो जिससे आम नागरिकों को राहत मिले साथ ही अपराधियों के दिल मे पुलिस का खौफ़ भी बराबर बना रहे।प्रशान्त ने यह भी बताया कि पुलिस की पैदल गस्त भी बढ़ाई जाएगी जिससे अपराध में कमी लाई जा सके।
कैसे जगा आईपीएस बनने का सपना..
फतेहपुर के नवागत पुलिस कप्तान प्रशान्त वर्मा का जन्म 1989 में पड़ोसी जनपद उन्नाव में हुआ था।आज युगान्तर प्रवाह से बातचीत के दौरान प्रशान्त ने बताया कि उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी।इसके बाद कुछ सालों तक अलग अलग कई सरकारी पदों पर नौकरी की।आईपीएस बनने के सवाल पर प्रशान्त वर्मा ने बताया कि उनके अंदर समाज की सेवा करने की भावना जागृत होने लगी थी।इसके बाद ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बनाया और फ़िर 2014 में आईपीएस अफ़सर के तौर पर सफलता मिली।