Fatehpur Police Transfer : फतेहपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कई थाना औऱ चौकी प्रभारी बदले
On
फतेहपुर पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने सोमवार देर रात 12 उपनिरीक्षकों व एक निरीक्षक के क्षेत्रों में फेरबदल कर दिया.थरियांव थाना प्रभारी हटा दिए गए है.पढ़ें पूरी तबादला लिस्ट

Fatehpur News : फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार देर रात महकमे के भीतर बड़ा फेरबदल करते हुए कई चौकी प्रभारियों औऱ थानेदारों को इधर से उधर कर दिया.थरियांव थाना अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को हटा दिया गया है.उन्हें अपराध शाखा कप्तान ने भेज दिया है. नए थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह बने हैं, जो वर्तमान में थानाध्यक्ष धाता थे. धाता थाने की कमान एसपी ने प्रवीण कुमार सिंह सौंपी है, यह अभी तक मझिलगांव चौकी ( खागा) इंचार्ज के पद पर तैनात थे. Fatehpur Police Transfer News
एसआई विपिन यादव को एसएसआई हथगांव से प्रभारी चौकी शाह थाना गाजीपुर, अनमोल सिंह को प्रभारी चौकी बुधरामऊ थाना असोथर से प्रभारी चौकी सरकंडी, प्रमोद कुमार मौर्य को सरकंडी से थाना औंग, धीरेंद्र कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी खजुहा थाना बिंदकी बनाया गया है.


Tags:
Related Posts
Latest News
08 May 2025 19:14:16
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दोनों देशों की...