Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Police Good work : ललौली पुलिस ने भी गुड वर्क से की साल की शुरुआत

Fatehpur Police Good work : ललौली पुलिस ने भी गुड वर्क से की साल की शुरुआत
प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते एसपी

फतेहपुर की ललौली थाना पुलिस ने भी साल की शुरुआत गुड वर्क से की है. 2 जनवरी को थाना प्रभारी की अगुवाई में स्वाट टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है.असलहों के साथ अभियुक्त भी गिरफ्तार हुआ है.

Fatehpur Police Good Work : फतेहपुर की ललौली थाना पुलिस ने भी साल की शुरुआत गुड वर्क के साथ की है. 1 जनवरी को थाने में कोई केस रजिस्टर्ड नहीं हुआ. 2 जनवरी को थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाकर बेचने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.

इस सम्बंध में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी औऱ ललौली पुलिस द्वारा शातिर अपराधी मन्ना उर्फ मन्ने निवासी गुनीर मवइया थाना कल्याणपुर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, इसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित औऱ अर्धनिर्मित अवैध असलहे, बनाने का सामान बरामद किया है.अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.साथ ही अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को इस गुड वर्क के लिए 25 हज़ार के नगद इनाम दिया जा रहा है.

थाना अध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान मन्ने को बाँदा सागर रोड पर सिधाव के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से कई अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. पूछताछ में इसने असलहा बनाने की बात बताई, जिसके बाद इसकी निशानदेही पर सिधांव गांव के बाहर खंडहर से छिपा के रखे गए क़रीब दर्जन भर निर्मित औऱ अर्धनिर्मित तमंचे व बनाने के उपकरण बरामद किए गए.

गुड वर्क से होती है साल की शुरुआत..

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में शुरू हुआ राजरानी हॉस्पिटल, सांसद नरेश उत्तम और पूर्व विधायक करन सिंह ने किया उद्घाटन

पुलिस के बारे में एक मजेदार बात सामने आई है, बताया जा रहा है कि जहां तक सम्भव होता है साल की शुरुआत पुलिस गुड वर्क से करती हैं.फतेहपुर में भी पिछले कई सालों से यही चला आ रहा है.अधिकांश थाना क्षेत्रों में पहले दिन गुड वर्क ही हुआ.जिन थानों में नहीं हुआ वहां अगले एक दो दिन में हो सकता है इसके कयास लगाए जा रहें हैं.ललौली में पहले दिन गुड वर्क नहीं हो पाया था 2 जनवरी को अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने गुड वर्क किया. 1 जनवरी को थाने में कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ था.दो जनवरी को गुड वर्क से साथ साल की शुरुआत हुई.

Read More: Viksit UP 2047: योगी सरकार मास्टर प्लान ! जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश, हर परिवार से लिया जाएगा फीडबैक

Tags:

Latest News

साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
फतेहपुर की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात...
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ
Uttar Pradesh: कौन पाएगा पेंशन किसे नहीं मिलेगी ! योगी सरकार ने बनाया कड़ा कानून, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल
आज का राशिफल 03 दिसंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का कैसा रहेगा आज दिन
Fatehpur News: छात्रा को बहलाकर दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा ! यहां दिया था घटना को अंजाम
Rent Agreement Rules 2025: अब नहीं चलेगी मकान मालिक की मनमानी, किराएदारों को मिले बड़े अधिकार

Follow Us