Fatehpur PM Awas News : फतेहपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए सचिव ने मांगीं रिश्वत जांच के आदेश
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Feb 2023 07:50 PM
- Updated 24 Oct 2023 02:07 AM
फतेहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है. आए दिन पीएम आवास में धांधली की शिकायतें ज़िले के जिम्मेदार अफ़सरों तक पहुँच रही है. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों के मंसूबे बढ़े हुए हैं.ताजा मामला खजुहा विकास खण्ड क्षेत्र का है.
Fatehpur Pm Awas News : फतेहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की जा रही है.बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें जिले के उच्च अधिकारियों तक पहुँच रही हैं.ताजा मामला खजुहा विकास खण्ड क्षेत्र के समसपुर ग्राम पंचायत का है.
मंगलवार को शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुँचीं यहां की रहने वाली सुनीता पत्नी शिवगुलाम ने बताया कि उसके पति मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. छप्पर डालकर हम लोग कच्चे मकान में रहते हैं. पीएम आवास की पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी ( सचिव ) स्मिता यादव ने उनका नाम पात्रता सूची से काट दिया है.
पीड़िता सुनीता का आरोप है कि सचिव ने पीएम आवास के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगें थे. न देने पर सूची से नाम काट दिया है. आगे बताया कि सचिव से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब पैसों की व्यवस्था हो जाए तब बताना, तभी आवास दिया जाएगा.
सुनीता ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि गांव में कुछ ऐसे लोगों को पीएम आवास का लाभ दिया जा रहा है जिनके पक्के मकान बने हुए हैं. लेकिन जो पात्र हैं उनका नाम रिश्वत के चलते काटा जा रहा है.
सीडीओ सूरज पटेल ने शिकायत के आधार पर खण्ड विकास अधिकारी को मामले की जांच के लिए आदेशित किया गया है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News : फतेहपुर में रिश्तों का कत्ल पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें- Fatehpur Suicide News : फतेहपुर में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फाँसी आज होनी थी जॉइनिंग