फतेहपुर:परशुराम के क्रोध से सहमे मिथलापुरवासी..!लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Feb 2018 04:30 AM
- Updated 16 Mar 2023 09:56 PM
हँसवा विकास खण्ड के एकारी गाँव में पिछले कई दशकों से हो रही दो दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन धनुष भंग की लीला का आयोजन हुआ पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: अजगव के टूटते ही मिथलापुर के वासी खुसी से झूम उठे लेकिन धनुष टूटने की सूचना जैसे ही परशुराम को हुई तो वह जनकपुर पहुंच कर क्रोध करने लगे जिस पर लक्ष्मण से उनकी शास्त्रार्थ के माध्यम से तीखी नोंक झोंक हुई।
मौका था एकारी गाँव मे पिछले कई दशकों से हो रही दो दिवसीय रामलीला का जहां लीला के दूसरे दिन शनिवार को कलामंच के माध्यम से धनुष यज्ञ का आयोजन हुआ,और पूरे रामलीला प्रांगण को जनकपुर की तरह सजा दिया गया था।रामलीला का मंचन करने के लिए उत्तर भारत के प्रसिद्ध रामलीला कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।रामलीला का आनंद पूरी रात दर्शकों ने लिया साथ ही रामलीला में आकर्षण का केंद्र रहा लक्ष्मण-परशुराम संवाद देखने के लिए एकारी के ग्रामीणों के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों से भी लोग इकट्ठा हुए।
भोर पहर से शुरू हुआ लक्ष्मण-परशुराम संवाद रविवार देर सुबह तक चलता रहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवकुमार गौड़,भोला मौर्या, वैभव गौड़,सोनू सिंह,अंकित दीक्षित सहित एकारी रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे।