×
विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर में बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर ! युवक पर धारदार हथियार से हुए कई वार, कानपुर रैफर

विज्ञापन

Khaga News Today: फतेहपुर के खागा में पिता की दवा लेकर डिजायर कार से आ रहे युवक की कार को बीएमडब्लू सवार युवक ने जोरदार टक्कर मारी फिर अपने साथियों के साथ धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हाइलाइट्स

फतेहपुर के खागा में बीएमडब्ल्यू सवार ने युवक को मारी टक्कर, फिर चाकू से वार

घायल शुभम शुक्ला को भेजा गया फतेहपुर जिला अस्पताल, गंभीर हालत में कानपुर हैलट रैफर
खागा पुलिस ने राज सिंह सहित चार अज्ञात लोगों पर दर्द किया हत्या के प्रयास का मुकदमा

Fatehpur Khaga News: फतेहपुर के खागा में सोमवार करीब 6 बजे गिरिजा देवी चौराहे के पास कौशांबी से बीमार पिता की दवा लेकर डिजायर कार आ रहे युवक को बीएमडब्ल्यू कार सवार ने जोरदार टक्कर मारी जब इससे मन नहीं भरा तो उसने अपने साथियों को बुलाकर शुभम शुक्ला के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. मंगलवार को उसे जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रैफर कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

खागा के पड़ोस का रहने वाला है हमलावर राज

खागा (Khaga) के विजय नगर के रहने वाले शुभम शुक्ला अपने बीमार पिता के इलाज के लिए सोमवार को कौशांबी गए थे. शाम करीब छः बजे घर आते समय खागा के गिरजा देवी चौराहे के पास पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने साइड ना मिलने पर डिजायर पर दो तीन बार टक्कर मारी.

शुभम के रिश्तेदार भैरमपुर थाना हथगाम निवासी भगौती प्रसाद तिवारी की तहरीर के आधार पर विजय नगर निवासी राज सिंह पुत्र जय प्रकाश ने जानबूझ कर शुभम की डिजायर पर टक्कर मारी जब कार एक प्लॉट में जाकर रुकी तो राज ने अपने साथियों के साथ हत्या की नियत से चाकू से कई वार किए जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक़ एक वीडियो में शुभम ने घटना की पूरी जानकारी बताई है.

खागा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

सोमवार को शुभम शुक्ला के ऊपर धारदार हथियार से हमले के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने के कारण मंगलवार को उसे कानपुर के हैलेट के लिए रैफर कर दिया गया. रिश्तेदार भगौती प्रसाद तिवारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी जिसपर मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने राज सहित तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ़ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही टीम गठित करके धड़पकड़ चालू कर दी है. कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया की हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम को प्रयागराज भी भेजा गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर की Asiya Farooqui को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरुष्कार' से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, माँ से मिली कुछ करने की प्रेरणा

ये भी पढ़ें- Ghaziabad Dog Bite: दर्दनाक ! संक्रमण फैलने से दर्द से कराहता रहा बेटा, गोद में लिए रोता रहा पिता, तड़प तड़प कर निकला दम

ये भी पढ़ें- Kaushambi Crime: मनपसंद लड़की पाने की चाह में सावन भर की पूजा ! नहीं पूरी हुई मन्नत तो उठाया ये कदम


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।