Fatehpur News : ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने एक बार फिर भरी निर्धन बच्चों की फ़ीस
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Feb 2023 05:24 PM
- Updated 23 Sep 2023 10:52 PM
फतेहपुर के भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी अपने नेक कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर उन्होंने निर्धन बच्चों की फ़ीस अपनी जेब से भरकर समाज में मिशाल कायम की है.
Fatehpur News : फतेहपुर के भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी का नाम एक बार फ़िर चर्चा में है. एक बार फिर उन्होंने अपने पास से प्राइवेट इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों की पूरे वर्ष भर की फीस जमा की है.
जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चितिसापुर फतेहपुर पहुँचें थे. यहां में उन्होंने निर्धन या जिन छात्र-छात्राओं के माता या पिता इस दुनिया में नहीं रह गए उन छात्राओं की साल भर की फीस ₹39700 चेक के माध्यम से विद्यालय प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह के पास जमा किया
जिन छात्राओं की फीस अमित तिवारी ने अपने पास से जमा की है, उनमें आंचल देवी पुत्री स्व. ब्रजेंद्र कक्षा _12, शारदा देवी पुत्री स्व. शिव बोधन कक्षा 12, मंजू देवी पुत्री स्व. वीरेंद्र कक्षा 12, मधु देवी पुत्री अनेक कक्षा 10, रोशनी देवी पुत्री जयकरन कक्षा 11 शामिल हैं.
ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास है कि पैसे के अभाव में कोई शिक्षा से वंचित न रह सके, उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी अपने पास से कई छात्र छात्राओं की पूरे साल की फीस स्कूलों में जमा कराई है.और आगे भी इसी तरह का सहयोग करते रहेंगें.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 PM Awas Yojana : हर गरीब को मिलेगी पक्की छत बजट में बढ़ा लक्ष्य
ये भी पढ़ें- UP News : भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने शुरु की अनूठी पहल, हर तरफ़ हो रही चर्चा