×
विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर खागा से दर्शनार्थियों से भरी बस का औरैया में एक्सीडेंट ! एक महिला की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल

विज्ञापन

फतेहपुर के खागा से दर्शनार्थियों से भरी बस का औरैया नेशनल हाईवे में एक्सीडेंट होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. सभी श्रद्धालु खागा से मथुरा बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.

हाइलाइट्स

खागा से मथुरा दर्शन के लिए जा रही प्राइवेट बस का औरैया में हुआ एक्सीडेंट

औरैया के नेशनल हाईवे पर डंपर को बचाने पर अनियंत्रित बस पलटी
खागा से वोल्वो बस में सवार थे 50 से 60 दर्शनार्थी, हादसे का हुए शिकार

Auraiya Bus Accident Khaga Fatehpur News: फतेहपुर के खागा से वोल्वो बस से दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस का मंगलवार भोर पहर औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के जनैतपुर नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 50 सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

खागा से मथुरा जा रही थी बस औरैया में हुआ हादसा

फतेहपुर के खागा से प्राइवेट वोल्वो बस से मथुरा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का औरैया (Auraiya Accident) के नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट होने से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं जबकि एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में 50 से 60 लोग सवार थे जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तकरीबन 4 बजे के आस पास एक डंपर को बचाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. नेशनल हाईवे पर बस के पलटने से लोगों की चीख पुकार आने लगी. घटना के बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को 50 सैय्या अस्पताल भेजा जबकि गंभीर हालत में पहुंची शकुंतला देवी उर्फ चइया (60) पत्नी कृपाल सिंह निवासी मीसा थाना थरियांव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औरैया हादसे में फतेहपुर खागा के इतने लोग हुए घायल

मथुरा दर्शन के लिए खागा (Khaga News) से जा रही बस में तकरीबन 50 से 60 लोग सवार थे नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए है. सीओ सिटी औरैया महेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टूरिस्ट बस के ड्राइवर को अचानक झपकी लगने की वजह से ये हादसा हुआ है सभी घायलों का उपचार करके उन्हें रोडवेज बस से फतेहपुर भेज दिया गया है जबकि मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 

इस एक्सीडेंट में घायल हुए यात्रियों में गुड़िया उम्र 3, पंकज कुमार उम्र 32, सम्प्पति देवी उम्र 50, नंदलाल उम्र 65, दुर्गेश सिंह 18, ज्ञानी सिंह 20, रामचंदर सिंह 73, रामरानी 62, प्रीति सिंह 28, माया देवी 30, हीरामणि 40, सावित्री 51, शिवरानी 72, आशा देवी 55, शिवंशी सिंह 17, छेदालु 75, वीरमती 40, सुनीता 35, शिवरानी 72, केशवती 35, कलावती 60 आदि शामिल हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर में दरवाजे की जाली काटकर लाखों के जेवर सहित नगदी उड़ा ले गए चोर

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर जीआरपी SO सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ! कानपुर एसी कोच में टीटीई से आपस में जमकर हुई मारपीट

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में राकेश वर्मा की जीत ! बचानी बने महामंत्री


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।