Fatehpur Husainganj News : गाँव में घुसे तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने मचाया उत्पात ड्राइवर की लोगों ने की पिटाई
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2023 08:29 PM
- Updated 01 Jun 2023 11:06 PM
फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में गुरुवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक घुस गया. ट्रक ने गांव भीतर खड़ी एक पिकअप गाड़ी, बिजली के खम्भों औऱ कई घरों की दीवारों को छतिग्रस्त कर दिया.
Fatehpur News : गुरुवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक गाँव के भीतर घुस गया. ट्रक चालक ट्रक को गांव अंदर तेज़ रफ़्तार से चला रहा था. जिसके चलते बिजली के खम्भों, रोड किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी, औऱ घरों की दीवारें ट्रक की टक्कर से छतिग्रस्त हो गए.
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव का है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात गाँव में एक ट्रक घुस आया, ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक को चला रहा था. ट्रक अनियंत्रित होकर इधर उधर टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था. गांव वालों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. और चालक की जमकर धुनाई कर दी और नशेड़ी चालक को पुलिस को सौंप दिया.
हुसैनगंज थाना अध्यक्ष युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि भिटौरा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बसोहनी गाँव में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया था. ट्रक चालक वेदराम पुत्र रामबाबू निवासी गंगाईपार थाना ललौली को पकड़ कर थाने लाया गया है. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया है कि ट्रक नम्बर UP 71 T 8090 को वह चलाता है. ट्रक वीरन पांडेय निवासी थाना गाजीपुर कस्बा का है.
आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वह रास्ता भटक गया था. एक गांव वाले ने गांव भीतर से रास्ता सही होने की बात कही थी. इसी चक्कर में ट्रक घुसा दिया था. लेकिन आगे रास्ता संकरा होने की वजह से ट्रक मोड़ते समय टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में इंटरमीडिएट में गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने का मामला बोर्ड तक पहुँचा दो निलंबित
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lalauli Thana News : बुजुर्ग महिला को घर में अकेला जान पड़ोसियों ने की मारपीट अस्पताल में भर्ती