Fatehpur Ghar Wapsi News: फतेहपुर में रिटायर्ड रेलवे कर्मी अब्दुल जमील ने अपनाया हिन्दू धर्म वैदिक विधि विधान से की घर वापसी

On
फतेहपुर में रिटायर्ड रेलवे कर्मी अब्दुल जमील ने अपने परिवार के लाख विरोध के बावजूद गुरुवार को पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म में वापसी की है.उनका नया नाम श्रवण कुमार रखा गया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Ghar wapsi news Abdul zameel convert to shrawan kumar
Fatehpur News: हिन्दू सनातन धर्म से प्रभावित होकर फतेहपुर में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मी ने गुरुवार को पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म में वापसी कर ली. अब्दुल जमील से श्रवण कुमार बने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने पटेल नगर स्थित हनुमान मंदिर में हिन्दू महासभा के प्रांतीय मंत्री मनोज त्रिवेदी की प्रेरणा से हिन्दू सनातन धर्म अपना लिया.इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू धर्माचार्य व अन्य लोग उपस्थित रहे. हवन पूजन, जनेऊ आदि की प्रक्रिया पूरी कर अब्दुल जमील को श्रवण कुमार बनाया गया.

अब्दुल जमील शादी शुदा हैं उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. दूसरी बेटी इंजीनियर है.तीसरे नंबर की बेटी एमबीबीएस डाक्टर है.पत्नी आरजूमंद बानो बेटियों के साथ लखनऊ में रहतीं हैं.बेटा मोहम्मद शमील दिल्ली में पायलट आफीसर का कोर्स कर रहा है.
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Sep 2025 23:22:35
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी का...