फतेहपुर:दोपहर से गुम हुए बच्चे का तालाब में मिला शव-परिजनों में मचा कोहराम.!

On
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई..जिसके चलते पूरे गाँव में कोहराम मच गया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर:माँ अपने दो साल के बेटे के शव को कलेजे से लगाए रो रही थी,चूँकि जरा सी लापरवाही से उसने अपने कलेजे के टुकड़े को खो दिया था, बच्चे की मौत से पूरे गाँव मे कोहराम मचा हुआ है।

बच्चे की गुम होने की सूचना पर पूरे गाँव के लोगों ने परिजनों के साथ खोजबीन शुरू कर दी लेकिन काफ़ी समय तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका।इसके बाद गाँव वालों ने गुम हुए बच्चे के घर के पीछे बने तालाब में जाल डालकर खोज शुरू की।जिसके बाद बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ मिला।शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया औऱ माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश के दो पुत्र थे जिनमें से बड़ा बेटा क़रीब 4 वर्ष का औऱ मृत हुआ छोटा बेटा क़रीब दो साल का था।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...