Fatehpur Crime News : सड़क हादसे में महिला की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Mar 2023 10:47 PM
- Updated 25 Sep 2023 11:37 PM
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक सड़क हादसे में महिला की मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है.मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है.
हाइलाइट्स
सड़क हादसे में महिला की मौत का मामला..
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका..
बाइक सवार पति को हादसे में पूरी तरह सुरक्षित..
Fatehpur News : फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच-2 हुए एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला का पति सुरक्षित है. वहीं बाइक में भी किसी तरह कोई क्षति नहीं है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर की है.
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी रामकुमार अपनी पत्नी रीना सिंह (30 ) को बाइक में बिठाकर रिश्तेदारी में जा रहा था. बताते हैं कि जैसे ही ये लोग थाने के समीप एनएच-2 में पहुंचे तभी संदिग्ध अवस्था में गढ्ढे में गिरकर महिला की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये बताया कि अगर सड़क हादसे में रीना की मौत हुई है तो रामकुमार कैसे बाल बाल गच गया और बाइक में एक भी खरोच नही आई. परिजनों का आरोप है कि हो सकता है कि पति ने हत्या कर गढ्ढे में फेंक दिया हो और सड़क हादसे की बात कहकर सभी को गुमराह कर रहा हो.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident News : फतेहपुर में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत पति पत्नी घायल